menu-icon
India Daily

पेड़ को गले लगाने के बदले 1500 रुपये मांग रही ये कंपनी, सोशल मीडिया यूजर्स ने Viral कर बजा दी बैंड

Viral: सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक कंपनी के ऐड का स्क्रीनशॉट डाला. ऐड में कंपनी लोगों को पेड़ से हग कराने के लिए 1,500 रुपये मांग रही है.

India Daily Live
Viral

Viral: आज के समय में पेड़-पौधों की शुद्ध हवा पाना बड़ा मुश्किल है. लोग नेचर से दूर हो रहे हैं. इस कारण  डिप्रेशन और एंजाइटी का लोग शिकार हो रहे हैं. इन सबसे बचने के लिए जरूरी है कि आप नेचर से जुड़े रहे. जंगलों की सैर करते रहें. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए एक कंपनी ने जंगल की सैर कराने के लिए पेड़ को हग करने के लिए सोशल मीडिया पर एक डाला जिसे यूजर्स ने वायरल कर दिया.

जापान में एक फॉरेस्ट बाथिंग की प्रथा है जिसे Shinrin Yoku कहा जाता है. इसमें लड़कियों पर धीरे-धीरे चलना, अपने सेंसरी एक्सपीरियंस पर फोकस करना आदि शामिल है. इससे स्ट्रेस लेवल कम होता है.

18 परसेंट जीएसटी भी

भारत के लोगों को स्ट्रेस लेवल कम करने के लिए बेंगलुरु में एक कंपनी ने ऐड डाला. ऐड में लिखा था. हीलिंग पॉवर फॉरेस्ट. ए फॉरेस्ट बाथिंग एक्सपीरियंस 1,500 रुपये.  इतना ही नहीं इसमें 18% जीएसटी भी लिखी थी.


इस ऐड का स्क्रीनशॉट @AJayAWhy एक्स हैंडल से शेयर किया.  इस स्क्रीनशॉट के सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स ने कंपनी के मजे लेने शुरू कर दिए.  स्क्रीनशॉट शेयर करके jolad rotti नाम के यूजर ने लिखा- "बेब वेक अप, मार्केट में एक नया स्कैम चल रहा है."

आगे इसी पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा- आप पेड़ को हग करके नेचर से जुड़ सकते हैं. और उनकी छाया में अपना समय बिता सकते हैं. 

इसके बाद अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने  मजे लेने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा सीट अवेलेबल है. नीचे यूजर्स के कमेंट का स्क्रीनशॉट लगाया गया है.

ये मामला तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह के कमेंट करके कंपनी के मजे ले रहे हैं.