सांप या बिच्छू नहीं, ये पौधे हैं बेहद जहरीले, ले सकते हैं जान


India Daily Live
2024/04/17 18:00:34 IST

सांप और बिच्छू

    सांप और बिच्छू के काटने से इंसान की मौत हो सकती है.

Credit: Freepik

होते हैं जहरीले

    सांप और बिच्छू बहुत जहरीले होते हैं.

Credit: Freepik

जहरीले पौधे

    लेकिन क्या आपको पता है कई ऐसे पौधे हैं जो सांप और बिच्छू से भी जहरीले हैं.

Credit: Freepik

जान लेने वाले पौधे

    आइए उन पौधों के बारे में जानते हैं जो इतने जहरीले हैं कि आपकी जान ले सकते हैं.

Credit: Freepik

White Snakeroot

    व्हाइट स्नेकरूट नाम का के पौधे में अल्कोहल ट्रेमैटोल पाया जाता है जो इंसान की जान ले सकता है.

Credit: Freepik

Oleander Plant

    ओलिएंडर प्लांट में कार्डियेक ग्लायकोसाइड्स पाया जाता है जिसके सेवन से इंसान की मौत हो सकती है.

Credit: Freepik

Rosary Pea

    जंगल में पाए जाने वाले इस पौधे एब्रिन पाया जाता है. यह माला बनाने में इस्तेमाल होता है. इसका सेवन  करने से जान सकती है.

Credit: Freepik

Taxcus Baccata

    टैक्सस बैक्कटा पौधे में टैक्सीन नाम का जहर होता है. यह चंद मिनटों में इंसान की जान ले सकता है.

Credit: Freepik

Deadly Nightshade

    डेडली नाइटशेड प्लांट में भी जहर पाया जाता है. इसका इस्तेमाल दवा बनाने में भी किया जाता है लेकिन ये इंसानों की जान भी ले सकता है.

Credit: Freepik
More Stories