सांप या बिच्छू नहीं, ये पौधे हैं बेहद जहरीले, ले सकते हैं जान
India Daily Live
2024/04/17 18:00:34 IST
सांप और बिच्छू
सांप और बिच्छू के काटने से इंसान की मौत हो सकती है.
Credit: Freepikहोते हैं जहरीले
सांप और बिच्छू बहुत जहरीले होते हैं.
Credit: Freepikजहरीले पौधे
लेकिन क्या आपको पता है कई ऐसे पौधे हैं जो सांप और बिच्छू से भी जहरीले हैं.
Credit: Freepikजान लेने वाले पौधे
आइए उन पौधों के बारे में जानते हैं जो इतने जहरीले हैं कि आपकी जान ले सकते हैं.
Credit: FreepikWhite Snakeroot
व्हाइट स्नेकरूट नाम का के पौधे में अल्कोहल ट्रेमैटोल पाया जाता है जो इंसान की जान ले सकता है.
Credit: FreepikOleander Plant
ओलिएंडर प्लांट में कार्डियेक ग्लायकोसाइड्स पाया जाता है जिसके सेवन से इंसान की मौत हो सकती है.
Credit: FreepikRosary Pea
जंगल में पाए जाने वाले इस पौधे एब्रिन पाया जाता है. यह माला बनाने में इस्तेमाल होता है. इसका सेवन करने से जान सकती है.
Credit: FreepikTaxcus Baccata
टैक्सस बैक्कटा पौधे में टैक्सीन नाम का जहर होता है. यह चंद मिनटों में इंसान की जान ले सकता है.
Credit: FreepikDeadly Nightshade
डेडली नाइटशेड प्लांट में भी जहर पाया जाता है. इसका इस्तेमाल दवा बनाने में भी किया जाता है लेकिन ये इंसानों की जान भी ले सकता है.
Credit: Freepik