menu-icon
India Daily

एडल्ट साइट Pornhub पर साइबर अटैक, 20 करोड़ प्रीमियम यूजर्स का डेटा हुआ चोरी

पोर्नहब के 200 मिलियन से अधिक प्रीमियम यूजर्स का सर्च और वॉच हिस्ट्री डेटा चोरी होने का दावा सामने आया है. कंपनी ने चेतावनी जारी की है, जबकि हैकर्स कथित तौर पर वसूली की कोशिश कर रहे हैं.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
cyber attack on Adult site Pornhub data of 200 million premium users stolen
Courtesy: @FeltonDale61210

ऑनलाइन प्राइवेसी को लेकर एक बड़ा साइबर अटैक सामने आया है. एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब ने स्वीकार किया है कि उसके करोड़ों प्रीमियम यूजर्स का डेटा खतरे में पड़ सकता है. यह मामला एक थर्ड पार्टी एनालिटिक्स कंपनी से जुड़े अनधिकृत एक्सेस से सामने आया. हालांकि कंपनी ने कहा है कि पेमेंट और पासवर्ड सुरक्षित हैं, लेकिन सर्च और वॉच हिस्ट्री चोरी होने की आशंका ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है.

कैसे सामने आया डेटा चोरी का मामला

पोर्नहब ने 200 मिलियन से अधिक प्रीमियम यूजर्स से संपर्क कर बताया कि उनके कुछ डेटा रिकॉर्ड चोरी हो सकते हैं. MailOnline की रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स ने कथित तौर पर सर्च और वॉच हिस्ट्री तक पहुंच बनाई है और इसके जरिए प्लेटफॉर्म से वसूली की कोशिश की जा रही है. कंपनी ने “अनधिकृत एक्सेस” की पुष्टि की है.

थर्ड पार्टी Mixpanel पर सवाल

पोर्नहब के मुताबिक, यह घटना उसकी आंतरिक सिस्टम से नहीं, बल्कि Mixpanel नामक थर्ड पार्टी डेटा एनालिटिक्स सर्विस से जुड़ी है. Mixpanel ने 27 नवंबर को एक साइबर घटना की पुष्टि की थी, लेकिन कहा कि उसे इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि पोर्नहब का डेटा उसी दौरान चोरी हुआ.

ShinyHunters का नाम आया सामने 

इस मामले में ShinyHunters नामक हैकिंग ग्रुप का नाम सामने आया है, जो पहले भी बड़े डेटा लीक से जुड़ा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैकर्स के पास 94GB डेटा है, जिसमें ईमेल, लोकेशन, देखे गए वीडियो और सर्च कीवर्ड शामिल हो सकते हैं.

क्या सुरक्षित है यूजर्स की वित्तीय जानकारी

पोर्नहब ने साफ किया है कि यह घटना केवल चुनिंदा प्रीमियम यूजर्स तक सीमित है. कंपनी के अनुसार, पासवर्ड, पेमेंट डिटेल और वित्तीय जानकारी पूरी तरह सुरक्षित हैं. प्रीमियम यूजर्स लगभग 11 पाउंड प्रति माह देकर विज्ञापन-रहित और HD कंटेंट का उपयोग करते हैं.

बढ़ती साइबर चिंताएं

यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब हाल ही में 1.3 अरब पासवर्ड ऑनलाइन लीक होने की चेतावनी दी गई थी. ‘Have I Been Pwned’ वेबसाइट ने इसे अब तक का सबसे बड़ा डेटा संग्रह बताया. विशेषज्ञों का कहना है कि यूजर्स को पासवर्ड बदलने और सतर्क रहने की जरूरत है.

सम्बंधित खबर