menu-icon
India Daily

सांड ने बीच सड़क से स्कूटी चुराकर कई किलोमीटर तक चलाई, वीडियो देखकर आंखो पर नहीं होगा विश्वास

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक सांड को स्कूटी चलाते हुए देखा जा सकता है. सांड के इस वीडियो को देख लोगों की हंसी बंद होने का नाम नहीं ले रही है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Viral video
Courtesy: x

Saand Ne Chalai Scooty: ऋषिकेश की गलियों में एक सांड ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस बार सांड ने सड़क पर खड़ी स्कूटी को दो पैरों पर दौड़ाकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया है.  इस हैरतअंगेज घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.सांड स्कूटी पर सवार होकर कभी इधर जाता तो कभी उधर. जिस किसी भी ने इस वीडियो को देखा उसकी हंसी बंद होनेका नाम नहीं ले रही है. 

32 सेकंड के इस वायरल CCTV क्लिप में सांड की हरकत साफ नजर आ रही है. फुटेज में दिखाओ पड़ रहा है कि एक सांड सड़क पर इधर-उधर टहल रहा है.तभी उसकी नजर किनारे पर खड़ी एक स्कूटी पर पड़ती है. पहले वह स्कूटी को चारों ओर से देखता है, फिर अचानक अपनी आगे की दो टांगें स्कूटी पर रख देता है. हैरानी की बात यह है कि स्कूटी बिना एक्सीलेटर के ही चल पड़ती है. शुरुआती 10-12 सेकंड तक स्कूटी पूरी रफ्तार में दौड़ती है और आगे जाकर दीवार से टकरा जाती है. टक्कर के बाद सांड गिरते-गिरते बचता है और फिर अपने चार पैरों पर खड़ा होकर दुम हिलाते हुए चला जाता है.

एडिटिंग ने बढ़ाया रोमांच

इस वीडियो को और शानदार बनाने के लिए एडिटर ने तीन अलग-अलग एंगल में लगे CCTV कैमरों की फुटेज को एक साथ जोड़ा है. इससे सांड की हरकत को हर एंगल से साफतौर से देखा जा सकता है.  इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल X पर @askbhupi ने इसे शेयर किया है. इस वीडियो कैप्शन में लिखा है "इंसानों को स्कूटी चोरी करते तो कई बार देखा होगा लेकिन ऋषिकेश में पहली बार स्कूटी चोरी करने का मामला कुछ अलग है. यहां गली में घूमने वाले आवारा सांड भी बाइक स्कूटी की शौखीन हैं.'

सोशल मीडिया पर मस्ती भरे रिएक्शन

वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और कमेंट सेक्शन में लोगों के मजेदार रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, "ऐसा पहली बार हुआ है." दूसरे ने मजाक में पूछा, "इसका ड्राइविंग लाइसेंस है या नहीं?" तीसरे यूजर ने हंसी वाले इमोजी के साथ लिखा, "सांड भाई ये सब क्या है?" वहीं, चौथे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "सांड दिशा भटक गया है.' लोगों ने इस वीडियो पर जमकर मौज ले ली है.