menu-icon
India Daily

अब आप नहीं होंगे बूढ़े! बिजनेसमैन का दावा, कुत्ते को दी गोली तो बढ़ गई उसकी उम्र, अगला ट्रायल इंसानों पर

Viral News: एक मशहूर टेक बिजनेसमैन का दावा है कि एक दीर्घायु गोली ने बूढ़े जर्मन शेफर्ड कुत्ते की उम्र को बढ़ा दिया है. अब इसका इंसानों पर परीक्षण किया जाएगा. इस पोस्ट के बाद इंटरनेट यूजर्स ने पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral News
Courtesy: Social Media

Viral News: टेक उद्यमी ब्रायन जॉनसन एंटी एजिंग को लेकर लंबे समय से खोजबीन में लगे हुए हैं. वह इंसान के हमेशा जीवित रहने के मिशन पर काम रहे हैं. इस बारे में वह लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहते हैं. इस दौरान खुद को जवां और स्वस्थ रखने के लिए भी बात करते हुए नजर आते हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसको लेकर नेटीजंस के बीच वह विशेष चर्चा में आ गए हैं. 

ब्रायन ने दावा किया है कि एक दीर्घायु गोली की वजह से कथित तौर पर एक बूढ़े जर्मन शेफर्ड कुत्ते के जीवनकाल को बढ़ाने में मदद मिली है. ब्रायन का कहना है कि इस वजह को जानने के लिए शोधकर्ता अब इंसानों पर परीक्षण करेंगे. 

 

अबकी बार ह्युमन ट्रायल

ब्रायन ने अपनी एक वीडियो पोस्ट में लिखा कि दीर्घायु गोली ने एक बूढ़े (80-90 साल) बीमार जर्मन शेफर्ड की जान बचाई. इस गोली का अब मानव परीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह गोली टेलोमेरेस को स्थिर करती है, जो हमारे डीएनए के सिरों को ढीला होने से बचाती है.  3.5 लाख से ज़्यादा बार देखे जाने के साथ ही इस पोस्ट को 3,200 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है.  इस पोस्ट पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएँ भी दी हैं.


क्या बोले सोशल मीडिया यूजर? 

वाह! यह मेरे लिए एक और रिमाइंडर है कि शायद हम आखिरकार ऐसा कर सकते हैं. मेरे कुछ परिचित लोग कहते हैं कि लंबे समय तक जीना अप्राकृतिक या बुरा होगा, मैं इस मानसिकता को नहीं समझता हूं.  एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि भाई, क्या मैं मानव परीक्षणों के लिए वालंटियर बन सकता हूँ? मुझे साइड इफ़ेक्ट्स नहीं पता, मैं अलग तरह से बना हूँ.  तीसरे व्यक्ति ने टिप्पणी की मुझे अपनी बिल्ली के लिए इसकी जरूरत है.