menu-icon
India Daily

बेंगलुरू में चालान से बचने के लिए बाइक सवार ने सिर पर रखी कढ़ाई, वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर कमेंट्स की बाढ़

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स चालान से बचने के लिए सिर पर कढ़ाई रखकर बाहर निकलता है. इस वीडियो को देख इंटरनट पर जमक

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bengaluru Video India Daily
Courtesy: X @karnatakaportf

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु शहर का एक मजेदार लेकिन चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक आदमी बाइक पर पीछे बैठा है और उसने हेलमेट के बजाय सिर पर कढ़ाई रखी है. यह घटना रूपेना अग्रहारा के पास हुई, और कहा जाता है कि उस आदमी ने ट्रैफिक पुलिस के फाइन (चालान) से बचने के लिए ऐसा किया. चलिए जानते हैं पूरा मामला.

यह वीडियो सबसे पहले कर्नाटक पोर्टफोलियो पेज X पर शेयर किया गया था. छोटी क्लिप में, आदमी को अपने सिर पर एक बड़ी स्टील की कढ़ाई को बैलेंस करते हुए देखा जा सकता है, जबकि बाइक भारी ट्रैफिक में धीरे-धीरे चल रही है. यह वीडियो उनके पीछे गाड़ी चला रहे एक दूसरे यात्री ने फिल्माया था. पहली नजर में, यह मजेदार लगता है लेकिन इसने तुरंत सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दीं.

वीडियो पर लोगों ने किया रिएक्ट

सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों को यह हरकत मजेदार लगी जबकि अन्य ने इसे बेवकूफी भरा और खतरनाक कहा. एक यूजर ने मजाक में कहा, 'जब जिंदगी चालान दे, तो कढ़ाई ले लो. जबकि दूसरे ने कहा, 'इनोवेशन अपने सबसे अच्छे रूप में!' हालांकि, कई यूजर्स ने सिर्फ हेलमेट पहनने से बचने के लिए इतना रिस्की शॉर्टकट लेने के लिए उस आदमी की बुराई की.

कर्नाटक पोर्टफोलियो ने किया वीडियो शेयर

कर्नाटक पोर्टफोलियो ने वीडियो शेयर करते हुए एक मजाकिया कैप्शन जोड़ा, जिसमें लिखा था, 'एक फ्राइंग पैन ऑमलेट पलट सकता है, खोपड़ी नहीं.' उन्होंने सभी को यह भी याद दिलाया कि हेलमेट लाइफसेवर हैं, वायरल रील्स के लिए प्रॉप्स नहीं. पोस्ट में राइडर्स से हमेशा सही सेफ्टी गियर पहनने और सड़क पर ऐसे लापरवाह रिस्क न लेने की अपील की गई.

हेलमेट को लेकर किया जागरूक

कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने बताया कि कुछ लोग हेलमेट इसलिए नहीं पहनते क्योंकि वे अपने बाल खराब नहीं करना चाहते या उस पर पैसे खर्च नहीं करना चाहते. दूसरों ने यह भी बताया कि कई राइडर्स कंस्ट्रक्शन हेलमेट या दूसरे कामचलाऊ हेडगियर का इस्तेमाल करते हैं, यह नहीं जानते कि सिर्फ रोड-सेफ्टी-अप्रूव्ड हेलमेट ही एक्सीडेंट के दौरान उनकी सुरक्षा कर सकते हैं.

 ट्रैफिक पुलिस स्टेशन को टैग

वीडियो वायरल होने के बाद, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने इस पर ध्यान दिया और इलेक्ट्रॉनिक सिटी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन को जरूरी एक्शन लेने के लिए टैग किया. अधिकारियों ने नागरिकों को याद दिलाया कि ऐसे काम न केवल असुरक्षित हैं, बल्कि ट्रैफिक कानूनों के तहत सजा भी हो सकती है.