menu-icon
India Daily

Auto Driver Story: गुजरे हुए पालतू कुत्ते की तस्वीर अपने सामने संजो कर रखता है ऑटो ड्राइवर, कहानी सुन आपका भी भर आएगा दिल

बेंगलुरु की व्यस्त सड़कों पर एक ऑटो ड्राइवर की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है. इस ड्राइवर ने अपने ऑटो में अपने दिवंगत पालतू कुत्ते की तस्वीर सजाकर रखी है, जो हर किसी को भावुक कर रही है. एक यात्री ने इस मार्मिक दृश्य को देखकर इसकी तस्वीर रेडिट पर शेयर की और अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Auto Driver Story
Courtesy: social media

Auto Driver Story: बेंगलुरु की व्यस्त सड़कों पर एक ऑटो ड्राइवर की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है. इस ड्राइवर ने अपने ऑटो में अपने दिवंगत पालतू कुत्ते की तस्वीर सजाकर रखी है, जो हर किसी को भावुक कर रही है. एक यात्री ने इस मार्मिक दृश्य को देखकर इसकी तस्वीर रेडिट पर शेयर की और अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रेडिट के r/IndianPets सबरेडिट पर इस तस्वीर को 'एक ऑटो ड्राइवर जो अपने दिवंगत कुत्ते की तस्वीर रोजाना अपने साथ रखता है!' कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया.

तस्वीर में ऑटो के डैशबोर्ड पर एक छोटे से फ्रेम में कुत्ते की तस्वीर नजर आ रही है, जिसे देखकर यात्री का दिल पिघल गया. इस पोस्ट को देखने वाले लोग ऑटो ड्राइवर और उसके पालतू कुत्ते के बीच के प्यार को देखकर भावुक हो गए. एक यूजर ने लिखा, 'यह आज इंटरनेट पर सबसे खूबसूरत चीज है, जो मैंने देखी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस तस्वीर को देखकर मेरी आंखें नम हो गईं. बेचारा पिल्ला, लेकिन मुझे यकीन है कि इस ड्राइवर ने अपने कुत्ते से बहुत प्यार किया होगा.'

An auto driver who carries his late dog’s picture with him everyday!
byu/Master-Musiciann inIndianPets

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस ड्राइवर की सादगी और अपने पालतू के प्रति स्नेह की जमकर तारीफ की. यह कहानी इसलिए भी खास है क्योंकि यह दिखाती है कि प्यार और वफादारी की कोई सीमा नहीं होती. ऑटो ड्राइवर का अपने कुत्ते के लिए यह छोटी-सी श्रद्धांजलि हर उस इंसान को छू रही है, जो अपने पालतू जानवरों से प्यार करता है. यह तस्वीर न केवल एक साधारण ऑटो ड्राइवर की कहानी बयान करती है, बल्कि यह भी सिखाती है कि सच्चा प्यार कभी खत्म नहीं होता.

कहानी सुन आपका भी भर आएगा दिल

वायरल पोस्ट ने इंटरनेट पर लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि छोटी-छोटी चीजें कितना बड़ा असर डाल सकती हैं. इस ऑटो ड्राइवर की कहानी हर किसी के लिए एक प्रेरणा है कि अपने प्रियजनों को हमेशा याद रखें, चाहे वे इस दुनिया में हों या न हों.