menu-icon
India Daily

Brazilian IUD Case: कॉपर कॉइल को भी मात देकर पैदा हुआ बच्चा, डॉक्टर्स भी हैरान; नवजात के हाथ में आईयूडी पकड़ने का वीडियो हुआ वायरल

Brazilian IUD Case: ब्राजील में एक महिला, जो दो साल से आईयूडी यानी कॉपर कॉइल का इस्तेमाल कर रही थी फिर भी गर्भवती हो गई. उसके बेटे मैथ्यूस का जन्म गोइआस के एक अस्पताल में हुआ. जन्म के तुरंत बाद नवजात को हाथ में वही गर्भनिरोधक कॉइल पकड़े देखा गया. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. इस अनोखी घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Newborn baby holds contraceptive coil
Courtesy: Instagram

Brazilian IUD Case: ब्राजील से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसकी एक तस्वीर वायरल हुई है. यहां एक नवजात शिशु जन्म के तुरंत बाद अपने हाथ में गर्भनिरोधक कॉइल (IUD) पकड़े हुए नजर आया. यह वही उपकरण था, जो उसकी मां को गर्भवती होने से रोकने के लिए गर्भाशय में लगाया गया था.

यह अनोखी घटना गोइआस राज्य के नेरोपोलिस स्थित साग्राडो कोराक्सो डी जीसस अस्पताल में हुई. नवजात का नाम मैथ्यूस गेब्रियल है. बच्चे की मां क्वेडी अराउजो डी ओलिवेरा पिछले लगभग दो साल से कॉपर कॉइल का इस्तेमाल कर रही थीं. डॉक्टरों के अनुसार, यह उपकरण गर्भधारण रोकने में 99 प्रतिशत से अधिक प्रभावी माना जाता है.

क्या होता है आईयूडी?

आईयूडी एक छोटा टी-आकार का उपकरण होता है, जिसे गर्भाशय में रखा जाता है. यह तांबा छोड़ता है जिससे शुक्राणुओं के लिए प्रतिकूल वातावरण बनता है और गर्भधारण रुक जाता है. इसके प्रभाव की अवधि 5 से 10 साल तक होती है. इसके बावजूद क्वेडी गर्भवती हो गईं.

गर्भावस्था के दौरान हुईं कठिनाईयां

क्वेडी को एक नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान अपनी गर्भावस्था का पता चला. चूंकि उस समय कॉइल अपनी जगह पर ही था, डॉक्टरों ने इसे हटाना खतरनाक बताया और गर्भ में ही रहने दिया. गर्भावस्था के दौरान क्वेडी को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जैसे रक्तस्राव और आंशिक अलगाव, लेकिन अंततः बच्चा सुरक्षित पैदा हुआ.

नवजात के हाथ में दिया आईयूडी

जन्म के तुरंत बाद, अस्पताल की चिकित्सक नतालिया रोड्रिग्स ने देखा कि आईयूडी मौजूद है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में नवजात के हाथ में उसे रख दिया. उसी क्षण की तस्वीर कैमरे में कैद की गई और बाद में सोशल मीडिया पर साझा की गई. तस्वीर में नवजात मैथ्यूस आईयूडी को ऐसे पकड़े हुए दिखा जैसे वह उसकी जीत की ट्रॉफी हो. तस्वीर वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोग इसे 'कुदरत का चमत्कार' कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर डॉक्टर नतालिया ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'अपनी जीत की ट्रॉफी पकड़े हुए: वो आईयूडी जो मुझे संभाल नहीं पाई.'