menu-icon
India Daily

56 भोग नहीं बल्कि 379 पकवान से किया दामाद का स्वागत, वायरल वीडियो में डिशेज गिनते रह जाएंगे आप!

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दामाद के स्वागत के लिए ससुराल के लोग ने खाने में 379 पकवान परोसे थे. वीडियो में देख सकते हैं कि टेबल पर बहुत सारी डिशेज की प्लेट्स रखी हैं.  सभी प्लेट में अलग-अलग डिश हैं. 379 पकवान में स्टार्टर से लेकर मेन कोर्स और डेजर्ट तक सभी डिशेज नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख सभी यूजर्स हैरान हैं.

India Daily Live
379 food items for Son in law
Courtesy: Social Media

379 Food Items: जब कभी भी दामाद ससुराल घूमने आता है तो पूरा परिवार स्वागत से लेकर खाने की डिश तक हर चीज का ध्यान रखा जाता है. दामाद का मेहमानों की तरह ख्याल रखा जाता है. दामाद के लिए खास तैयारियां की जाती हैं. कुछ लोग जब दामाद वापस अपने घर जाता है तो उनके लिए कपड़े और तोहफे भी देते हैं. दामाद की खातिरदारी को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाती हैं.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दामाद को खाने में 379 पकवान परोसे गए थे. वीडियो से पता चलता है कि दामाद को ससुराल कुछ रस्म के लिए बुलाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो आंध्र प्रदेश के काकिनाड़ा के एक गांव का है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by kusdhar (@kus_dhar)

379 पकवान परोसे

शादी के बाद दामाद को पहली संक्रांति के मौके पर बुलाया गया था. इस मौके पर दामाद और बेटी के स्वागत के लिए 379 पकवान परोसे गए थे. वीडियो में देख सकते हैं कि टेबल पर बहुत सारी डिशेज की प्लेट्स रखी हैं.  सभी प्लेट में अलग-अलग डिश हैं. 379 पकवान में स्टार्टर से लेकर मेन कोर्स और डेजर्ट तक सभी डिशेज नजर आ रहे हैं. इसके अलावा टेबल पर कोल्ड ड्रिंक, चाय, कॉफी और कई जूस भी दामाद के लिए रखे गए है. 

लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन

इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर  kus_dhar नाम के यूजर ने शेयर किया है. यह वीडियो काफी पुराना है अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख सभी यूजर्स हैरान हैं और इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. वीडियो में दामाद की खातिरदारी के देख लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अब मैं क्या खाऊं मेरे लिए तो कुछ छोड़ा ही नहीं." दूसरे यूजर ने लिखा," भगवान करे जैसे ये टेबल खाने से भरी है वैसे ही आपका जीवन खुशियों से भरा रहे.