Baby Elephant Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी सड़क किनारे खड़े फ्रूट कार्ट से फल खाते नजर आता है. इस मासूम हरकत ने सोशल मीडिया यूजर्स के दिल को छू लिया है. वीडियो को भारतीय वन सेवा के रिटायर्ड अधिकारी सुशांत नंदा ने X (पहले ट्विटर) पर साझा किया है.
इस वीडियो में एक झुंड के साथ चलते-चलते एक हाथी का बच्चा — जिसे प्यार से ‘चोटू’ कहा जा रहा है — अचानक सड़क किनारे खड़े एक फल के ठेले की ओर मुड़ता है. ठेले पर रखे फलों की ओर जैसे ही वह सूंड बढ़ाता है, आसपास खड़े लोग चौंकते हैं, लेकिन उसका मासूम व्यवहार सभी को लुभा लेता है.
वीडियो में एक महिला, जो शायद ग्राहक थी, हाथी के बच्चे को प्यार से एक गन्ना देती नजर आती है. न तो हाथी ने कुछ छीना, न ही डराया— बस शांति से फलों को सूंघा और गन्ने को पकड़ा. यह दृश्य इतना भावुक था कि यूजर्स ने इसे बार-बार देखा.
A quick snacks break for Chotu. Cute💕 pic.twitter.com/euuOjJkzN8
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) June 23, 2025
वीडियो को 30,000 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में लोगों ने ढेर सारा प्यार बरसाया. एक यूजर ने लिखा, 'हर हाथी के बच्चे को कभी भी, कहीं भी खाना मिलने का अधिकार होना चाहिए. अगर कानून नहीं है तो अभी से मान लिया जाए.' वहीं, एक और कमेंट में कहा गया, 'महिला का गन्ना देना दिल को छू गया.'
जहां अधिकतर यूजर्स ने इस मासूमियत को सराहा, वहीं कुछ लोगों ने जानवरों के शहर में होने को लेकर चिंता जताई. एक यूज़र ने लिखा, 'हाथी कंक्रीट की सड़क पर नहीं, हरे-भरे जंगलों में होने चाहिए.' एक और कमेंट में कहा गया, 'सबसे शानदार बात यह है कि हाथी का बच्चा इंतजार कर रहा था कि कोई फल दे. क्या शिष्टाचार है!' वहीं एक यूज़र ने मजाकिया लहजे में पूछा, 'पैसे कौन देगा?'