menu-icon
India Daily

Doha Mall Viral Video: कतर पर ईरानी मिसाइल हमला, दोहा के मॉल में मचा हड़कंप; वायरल वीडियो में दिखी भगदड़

Doha Mall Viral Video: कतर में अमेरिकी बेस पर ईरान के मिसाइल हमले की खबर से दोहा में अफरा-तफरी मच गई. एक वायरल वीडियो में शॉपिंग मॉल से लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इस खबर की पुष्टि करना मुश्किल है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Doha Mall Viral Video
Courtesy: social media

Doha Mall Viral Video: कतर की राजधानी दोहा में सोमवार को उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब ईरान ने अमेरिकी सैन्य अड्डे अल-उदीद एयर बेस पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इस हमले के बाद दोहा के विलाजियो मॉल से सामने आए एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है, जिसमें लोग घबराकर मॉल से बाहर भागते नजर आ रहे हैं.

ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने पुष्टि की है कि यह हमला अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हालिया हमलों के जवाब में किया गया है. ईरान ने सीधे तौर पर अमेरिका के कतर स्थित अल-उदीद एयर बेस को निशाना बनाया. इस कदम ने खाड़ी क्षेत्र में तनाव को और भड़का दिया है.

वायरल वीडियो में दिखी अफरा-तफरी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉल में मौजूद पुरुष, महिलाएं और बच्चे अचानक धमाके की आवाज सुनकर दहशत में बाहर की ओर भागते हैं. वीडियो में चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल साफ दिखाई देता है.

कतर की सरकार का बयान

कतर के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि मिसाइलों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, एहतियात के तौर पर सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोका गया, लेकिन बाद में उड़ान सेवाएं पुनः शुरू कर दी गईं.

राजनयिक तनाव और भ्रम की स्थिति

हमले के कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि ईरान और इज़राइल एक पूर्ण युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं, जो 24 घंटे के भीतर लागू किया जाएगा. हालांकि, ईरान ने तुरंत इस समझौते से इनकार किया. बाद में ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने बयान दिया कि ईरानी सेना "आखिरी पल तक लड़ी" और यदि इज़राइल अपने हमले रोकता है, तो ईरान भी कोई और कदम नहीं उठाएगा.

मंगलवार सुबह इज़राइल में फिर से मिसाइल अलर्ट जारी किया गया. तेल अवीव प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है. कतर में हुए हमले के कुछ ही घंटे बाद इज़राइल में ये हमले सामने आए.