menu-icon
India Daily

घर में बॉक्स के अंदर छिपा हुआ था किंग कोबरा, 9 फुट लंबा सांप देख सहम गया पूरा परिवार

9 Foot Long Cobra: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बॉक्स के अंदर 9 फूट लंबा सांप छिपा हुआ दिखा रहा है. कर्नाटक के अगुम्बे में रहने वाले परिवार के बेडरूम में सांप एक बॉक्स में छिपा हुआ था. जब परिवार को इसके बारे में पता चला है उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. चलिए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में. 

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Cobra Hidden In Bedroom
Courtesy: Instagram

Cobra Hidden In Bedroom: कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक घर के अंदर 9 फीट लंबा किंग कोबरा छिपा हुआ था. जब परिवार ने अपने बेडरूम में किंग कोबरा देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे. यह घटना कर्नाटक के अगुम्बे  की बताई जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ा वीडियो खूब वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं इस घटना के बारे में. 

जब पति-पत्नी रात को डिनर करने के बाद बेडरूम में जाकर सोते थे तो उन्हें हर बार अजीबोगरीब आवाज आने लग जाती थी. जिसकी वजह से उन्हें पलंग से उठना पड़ जाता था. उन्हें हिस्स हिस्स हिस्स जैसी आवाज आती थी. एक दिन जब उन्होंने पता लगाया कि मामला क्या है, तब उन्होंने देखा कि एक बॉक्स के अंदर 9 फूट लंबा किंग कोबरा छिपा हुआ है. बेडरूम में लॉफ्ट में रखे एक बॉक्स कोबरा घुस गया था. 

 

ARRS को दी सूचना

जैसी ही परिवार ने बॉक्स में छिपे सांप को देखा उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. वन विभाग ने ARRS को इसकी सूचना दी. इस सांप को पकड़ने के लिए तमाम कोशिश की गई थीं जो वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. इस वीडियो को फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि सांप को कैसे अगुम्बे रेन फॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन (ARRS) के सदस्यों पकड़ रहे होते हैं. अजय गिरी की टीम ने एक बैग में सांप को डाल दिया था. 

बैग में डाला सांप

इसके बाद वन विभाग ने वन विभाग के अधिकारियों की मदद से इसे जंगल में छोड़ दिया था. अजय गिरी ने इंस्टा पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "एक घर के बेडरूम में एक 9 फीट लंबा किंग कोबरा देखे जाने की खबर मिली थी. घर का मालिक परेशान था. इसके बाद उन्होंने प्रभारी वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया. ARRS को इसकी जानकारी मिली तो हमने पहले तो कॉल पर लोगों को क्या करें और क्या न करें के बारे में जानकारी दी और तुरंत उस जगह पर पहुंचे. हमने देखा कि एक सांप मेटल बॉक्स के अंदर बैठा था. इसके बाद सांप को धीरे से बैग में डाला गया."