Bengaluru News: बेंगलुरु के एक होटल के कमरे में एक इंजीनियर ने कथित तौर पर हीलियम गैस के जरिए सुसाइड कर लिया. मृतक की पहचान हसन जिले के सकलेशपुर के रहने वाला एस याज्ञिक के रूप में हुई है. उसकी उम्र 24 साल थी. पुलिस ने बताया कि वह एक बड़ी टेक कंपनी में काम कर रहा था और जरूरत के हिसाब से हर माह कंपनी के लिए शहर आता-जाता रहता था. मृतक के परिजनों के मुताबिक, याज्ञिक 16 अगस्त की सुबह एमटेक की परीक्षा देने के लिए शहर रवाना हुआ था.
पुलिस ने बताया कि मृतक निजी मुद्दों को लेकर परेशान था इसलिए वह नीलाद्री रोड पर स्थित एक होटल के कमरे में रुका था. उसने बताया कि वह मंगलवार को जाएगा. जब वह मंगलवार को बिल फाइनल करने के लिए बाहर नहीं आया तो होटल के कर्मचारियों ने उसके रूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
होटल कर्मियों ने डुप्लीकेट चाबी की मदद से गेट खोला. गेट खोलते ही उन्होंने याज्ञिक का शव फर्श पर पाया. उसका चेहरा एक काले थैले में ढका हुआ था और उसने सिलेंडर से जुड़ी एक पाइप के जरिए हीलियम गैस इनहेल की थी. इसके बाद होटल कर्मियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने कहा कि उन्हें कोई मृत्यु नोट नहीं मिला है. वह युवक के परिवार के बेंगलुरु आने का इंतजार कर रहे हैं. एक जांच अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में उसे सोमवार रात करीब 11.30 बजे होटल के कमरे में जाते हुए देखा गया है. वह एक छोटा बैग लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें उसने पोर्टेबल हीलियम सिलेंडर और पाइप लाया था. पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसने हीलियम गैस कैसे और कहाँ से हासिल की.
डिस्क्लेमर: अगर आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं या आपको भावनात्मक सहारे की जरूरत है तो आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन पर कॉल करें. टेली-मानस हेल्पलाइन: 14416 या 1800-891-4416, SAHAI हेल्पलाइन: 080-25497777