सोते वक्त किसी के ऊपर सांप होने की कल्पना भी रोंगटे खड़े कर देती है. लेकिन ब्रिस्बेन में रहने वाली राहेल ब्लूर के साथ यह डरावना अनुभव हकीकत बन गया. सोमवार देर रात जब वह गहरी नींद से जागीं, तो उन्हें अपने पेट और छाती पर असामान्य भार महसूस हुआ.
पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब चादर के नीचे कुछ हिलता महसूस हुआ, तो उन्होंने अपने पति को जगाया. कमरे की बत्ती जलते ही जो नजारा सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया.
राहेल ब्लूर ने बताया कि उन्हें लगा जैसे कोई भारी चीज उनके ऊपर रखी हो. शुरुआत में उन्हें लगा कि उनका कुत्ता उनके ऊपर आकर लेट गया है. लेकिन चादर के नीचे लगातार हो रही हलचल ने उन्हें सतर्क कर दिया. तभी उन्होंने अपने पति को आवाज दी और मदद मांगी.
पति ने जैसे ही लाइट जलाई, उन्होंने देखा कि ब्लूर के ऊपर एक बड़ा अजगर लेटा हुआ है. ब्लूर ने बीबीसी को बताया, 'उसने कहा, ‘अरे बेबी, हिलना मत. तुम्हारे ऊपर लगभग ढाई मीटर लंबा अजगर है.’ इसके बाद पति ने दोनों कुत्तों को तुरंत कमरे से बाहर निकाल दिया और ब्लूर को शांत रहने को कहा.
पति के निर्देश पर ब्लूर बिल्कुल नहीं हिलीं. वह धीरे-धीरे चादर से बाहर निकलीं. इसके बाद दोनों ने मिलकर अजगर को खुली खिड़की के रास्ते बाहर निकाल दिया. गनीमत रही कि अजगर ने किसी पर हमला नहीं किया और किसी तरह की चोट नहीं आई.
राहेल ब्लूर इस घटना से ज्यादा विचलित नहीं हुईं. उन्होंने बताया कि वह अपने खेत में सांपों के बीच पली-बढ़ी हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर आप शांत रहेंगे, तो वे भी शांत रहेंगे.' उनका मानना है कि अजगर दूसरी मंजिल तक चढ़ा और खिड़की का शटर खोलकर अंदर घुस आया.
जिस अजगर ने घर में दस्तक दी, वह कार्पेट पाइथन था. यह प्रजाति आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया के तटीय इलाकों में पाई जाती है. ये सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन पक्षियों और छोटे जानवरों का शिकार करते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसे सांप अक्सर गर्मी या भोजन की तलाश में घरों में घुस जाते हैं.