कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक शख्स एक लड़की को थप्पड़ मारता दिखा था. इस शख्स ने खूब गालियां बकी थीं और घर से निकल जाने को कहा था. अब इस केस की पीड़िता ने इंडिया डेली लाइव से अपना दर्द साझा किया है. पीड़िता ने यह भी बताया है कि वह शख्स कौन है और उसने यह मारपीट क्यों की थी. लड़की ने बताया है कि मारपीट करने वाले शख्स के पिता उसके अंकल के घर आते-जाते थे.
वायरल वीडियो में देखा गया था कि लड़की के सामने बैठा शख्स अचानक उठता है और उसे थप्पड़ मार देता है. वह शख्स लगातार गाली देता है और उसे घर से निकल जाने को कहता है. इस वीडियो में जो पीड़ित लड़की दिख रही है, उसका कहना है कि रात के करीब 9 बजे प्रबल प्रताप सिंह नाम का सिरफिरा शख्स उसके कमरे में घुसता है. कॉल पर स्पीकर ऑन करके अपने पिता संजय प्रताप सिंह से बात करता है और उस लड़की को घर खाली करवाने को कहता है जब लड़की उसका विरोध करती है, तो उसको कई थप्पड़ जड़ता है, उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश करता है, साथ ही दुराचार करने भी कोशिश भी की.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी हर महीने आता था और अंकल से ब्लैंक चेक ले जाता था. उसके साथ गुंडे-माफिया रहते थे. पीड़िता का कहना है कि इन लोगों को लगा कि मैं कहीं इनका भेद न खोल दूं, इसीलिए संजय प्रताप सिंह ने फोन पर ही मुझे गालियां दीं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!