Kasganj Accident: 24 फरवरी की सुबह उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में हुए हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. माघ पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में पलट जाने से 22 लोगों की अचानक मौत हो गई. इस हादसे में न केवल पीड़ित परिवारों को गहरा आघात पहुंचाया है, बल्कि सड़क सुरक्षा और वाहन संचालन से जुड़े कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं.