menu-icon
India Daily

Budget 2024: बिहार को उत्तर प्रदेश जैसे मंदिरों के कॉरिडोर की सौगात, पर्यटन केंद्र में बदलेगा नालंदा

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में बिहार को उत्तर प्रदेश की तरह मंदिर कॉरिडोर की सौगात दी गई है. कहा गया कि गया में विष्णुपद मंदिर, बोधगया महाबोधि मंदिर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज पर विकसित किया जाएगा. सीतारमण ने कहा कि टूरिज्म हमेशा से भारत की सभ्यता का हिस्सा रहा है.

बजट भाषण में सीतारमण ने बिहार के राजगीर, नालंदा को ग्लोबल टूरिज्म के रूप में विकसित करने के बारे में भी कहा. उन्होंने कहा कि इसे विकसित करने के लिए सरकार विशेष ध्यान देगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश को ग्लोबल टूरिस्ट डेटिनेशन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. 

सीतारमण ने कहा कि बिहार के विष्णुपद, महाबोधि मंदिर की प्राचीन और एक अलग पहचान है, इसलिए इसे काशी के तर्ज पर विकसित किया जाएगा. साथ ही राजगीर को भी विकसित करने पर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नालंदा यूनिवर्सिटी को उसका गौरव वापस दिलाया जाएगा. 

मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी कॉरिडोर, मध्य प्रदेश उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर और विंध्यावासिनी कॉरिडोर का निर्माण किया है.