menu-icon
India Daily

'मुस्लिम भी पढ़ें गीता, कुरान में कई गलतियां हैं...', ये क्या बोल गईं बीजेपी नेता नाजिया इलाही?

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और वकील नाजिया इलाही अपने रोचक बयानों की वजह से जानी जाती हैं. मुस्लिम कट्टरपंथियों को वह आड़े हाथ लेती हैं तो एक सांस में कुरान की आयतें और गीता के श्लोक सुनाने लगती हैं. अब नाजिया इलाही ने कहा है कि मुस्लिमों को भी गीता पढ़नी चाहिए. उनका कहना है कि कुरान में कई सारी गलतियां हैं, ऐसे में मुस्लिमों को गीता की ओर रुख करना चाहिए.

नाजिया इलाही वही हैं जो खुद की तुलना उर्फी जावेद से किए जाने पर कहती हैं कि वह किसी की परवाह नहीं करती हैं. मुस्लिम कट्टरपंथियों और मौलानाओं के फतवों के बारे में नाजिया कहती हैं कि ऐसे फतवों को वह अपने जूतों की नोंक पर रखती हैं. बीजेपी के लिए फायर ब्रैंड प्रवक्ता का काम करने वाली नाजिया सरेआम यह भी कह जाती हैं कि लोकसभा के चुनाव में अगर योगी आदित्यनाथ की लिस्ट वाले कैंडिडेट्स को टिकट दिया गया होता तो शायद नतीजे अलग होते.

अयोध्या में बीजेपी की हार पर नाजिया इलाही ने हैरानी जताई थी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि जनता का फैसला उन्हें और बीजेपी को स्वीकार है.

सम्बंधित खबर