Haryana Assembly Election 2024: भारतीय जनता पार्टी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है. गृहमंत्री ने कहा कि पार्टी नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी अकेले ही पूर्ण बहुमत का लक्ष्य भी हासिल करेगी. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि बीजेपी अगला चुनाव नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में लड़ेगी और वह ही अगले सीएम बनेंगे.