menu-icon
India Daily

'लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने पैनिक बटन दबाया था लेकिन इस बार...', हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बोलीं कुमारी शैलजा

 

इंडिया डेली के मंच पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा और देश की राजनीति को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी. आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में अपना जनाधार खो चुकी है और अब कांग्रेस हरियाणा में एकमात्र विकल्प है. हरियाणा में कांग्रेस को पार्टी के अंदर गुटबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, इस सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी के अंदर किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है. सभी लोग आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पुरजोर तरीके से प्रयासरत हैं.

संविधान बदलने के लिए 400 सीटें मांग रही थी बीजेपी
कुमारी शैलजा से जब पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में आपने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया कि बीजेपी संविधान बदलने  और आरक्षण खत्म करने की तैयारी कर रही है, क्या बीजेपी वाकई ऐसा करने जा रही थी? इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के नेताओं ने अपने भाषणों में खुद ये बात कही कि वो संविधान बदल देंगे. इसके अलावा मोदी जी ने 400 सीटें मांगी. आप जीत की बात कहिए, आप पूर्ण बहुमत की बात कहिए लेकिन 400 सीटें मांगने का मतलब तो यही था कि वो संविधान बदलना चाहते थे.

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने दबाया था पैनिक बटन
कुमारी शैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी ने जो अपना सीएम बदला था वह बीजेपी ने अपना पैनिक बटन दबाया था. बीजेपी को एहसास हो गया था कि उनसे खिलाफ प्रदेश में विरोधी लहर चल रही है लेकिन इस बदलाव का उन्हें कोई खास लाभ नहीं हुआ. कुमारी शैलजा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में तो उनकी स्थिति और ज्यादा खराब होली है क्योंकि उन्हें पता है कि प्रदेश स्तर पर तो बीजेपी के खिलाफ भारी विरोधी लहर चल रही है.

हरियाणा चुनाव का रिजल्ट बिल्कुल विपरीत होगा
कुमारी शैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने 99 सीटें जीतीं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ झूठ की राजनीति है और एक तरफ सच्चाई है. आप देखेंगे कि आखिर जीत सच्चाई की ही होगी और आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव और 2029 के लोकसभा चुनाव में रिजल्ट बिल्कुल विपरीत होगा.