सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों से एक घुसपैठिए को मार गिराया. सेना का अभी भी सर्च ऑपरेशन चालू है. इसको देखते हुए सेना का सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इसको देखते हुए सुरक्षाबलों ने चौकसी बढ़ा दी है. इसके चलते जम्मू के सांबा जिले के घगवाल सेक्टर में बुधवार देर रात पाकिस्तान की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ का प्रयास किया गया. इस प्रयास को बीएसएफ के सतर्क जवानों ने नाकान कर दिया और मौके पर ही घुसपैठिये को मार गिराया.
बुधवार रात 11 बजे घगवाल सेक्टर के खोरा क्षेत्र में अग्रिम इलाके में BSF की 161 बटालियन के जवानों ने कुछ हलचल देखी, जिसके बाद उन्होंने देखा कि पाकिस्तान की ओर से एक घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. जवानों ने उे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन इस चेतावनी के बावजूद वह नहीं रुका. इस पर जवानों ने घुसपैठिए को वहीं ढेर कर दिया.
इस घटना के बाद अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही आसपास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके कुछ दिन पहले भी पाकिस्तान के बैट दस्ते ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के एलोसी पर हमले का प्रयास किया था, इसको भारतीय सेना द्वारा नाकाम कर दिया गया था.