menu-icon
India Daily
share--v1

'मैं जिस बिरादरी से आता हूं, वो चुनाव के बाद भुला देते हैं', PM मोदी का तंज

auth-image
India Daily Live

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 'जर्नी टूवार्ड्स विकसित भारत: ए पोस्ट यूनियन बजट 2024-25 कॉन्फ्रेंस' के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में देश ने 5 बड़ी आपदाओं का सामना किया है फिर भी विकास की रफ्तार नहीं रुकी. पीएम मोदी ने कहा कि आज जब सारे देश लो ग्रोथ और high inflation से जूझ रहे हैं, तो ऐसी परिस्थिति में भारत हाई ग्रोथ और low inflation वाला इकलौता देश है.  

पीएम मोदी ने कहा कि मैं इंडस्ट्री को, भारत के प्राइवेट सेक्टर को भी 'विकसित भारत' बनाने का सशक्त माध्यम मानता हूं. मैं आप जैसे साथियों को, वेल्थ क्रिएटर्स को भारत का प्रमुख ड्राइविंग फोर्स मानता हूं और मैं लाल किले से भी ये कहने में संकोच नहीं करता हूं. 

पीएम मोदी ने कहा कि मैं जिस बिरादरी से आता हूं, उस बिरादरी की पहचान बन गई है कि चुनाव से पहले जो बाते करते हैं, वो चुनाव के बाद भुला देते हैं, लेकिन मैं उस बिरादरी में अपवाद हूं.  इसलिए मैं आपको याद दिलाता हूं कि मैंने कहा था कि मेरे तीसरे टर्म में देश, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. भारत बहुत सधे हुए कदमों से लगातार आगे बढ़ रहा है.  आज भारत, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है और वह दिन दूर नहीं जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.


 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!