menu-icon
India Daily

Bigg boss OTT 3 के घर की पहली झलक देख आप भी खुशी से झूम उठेंगे, देखें तस्वीरें

 

बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन कल से शुरू हो गया. शो की शुरुआत अनिल कपूर के अमेजिंग डांस से हुई. एक्टर ने इसमें जमकर डांस किया. इसके बाद उन्होंने कंटेस्टेंट को बुलाना शुरू किया. शो में आपको एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट देखने को मिलेंगे. शो में इस बार बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा. शो के होस्ट के साथ-साथ इस बार इसकी थीम भी काफी अलग है तो चलिए जानते हैं कि इस बार की थीम क्या है?

अब, शो के मेकर्स द्वारा बिग बॉस ओटीटी 3 के नए घर का ऑफिशियल वीडियो शेयर किया गया है. जिसको आप जिओसिनेमा पर देख सकते हैं. इस वीडियो में काफी कुछ अलग और नया है. शो में इस बार एक काल्पनिक थीम होने वाला है जिसमें हैरी पॉटर, एलिस इन वंडरलैंड, सिंडरेला और भी कई तरह के इमेजनरी थीम आपको देखने को मिलेगी. गार्डन एरिया में एक फव्वारा भी है जहां कंटेस्टेंट बैठकर अपना मी टाइम एन्जॉय कर सकते हैं.