menu-icon
India Daily

कृति सेनन, काजोल और शाहिर शेख 'दो पत्ती' का प्रमोशन करने जयपुर पहुंचे

 



रविवार को जयपुर के फेमस राजमंदिर सिनेमा में बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कृति सेनन, काजोल और अभिनेता शाहिर शेख ने अपनी आगामी मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'दो पत्ती' का प्रमोशन किया. यह फिल्म 25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, और इस अवसर पर सभी कलाकारों ने फिल्म के ट्रेलर को फैंस के साथ साझा किया.

प्रमोशन का अनोखा सेटअप

राजमंदिर में आयोजित प्रमोशन इवेंट के लिए एक विशेष भूलभूलैया जैसा सेट तैयार किया गया था, जो फिल्म के मिस्ट्री और थ्रिलर जॉनर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था. इस सेट में लोग उलझन में फंसते हुए नजर आए, जिससे फिल्म की का थीम काफी आकर्षक लगा. सेट पर आईनों से एक विशेष मेज और 'दो पत्ती' के पोस्टर्स लगाए गए थे, जो फिल्म की गहराई और जटिलता को स्पष्ट करते थे. इस अनोखे सेटअप ने फैंस को फिल्म देखने के लिए मजबूर किया.

कृति सेनन का खास कनेक्शन

इवेंट के दौरान कृति सेनन ने कहा, 'मैं इससे पहले भी अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए राजमंदिर आ चुकी हूं और यहां आना हमेशा विशेष होता है.' उन्होंने यह भी बताया कि 'दो पत्ती' को थिएटर में रिलीज नहीं किया जा रहा है, बल्कि यह सीधे नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी. इससे दर्शकों को अपने घरों में आराम से फिल्म देखने का मौका मिलेगा.