Actor Mukul Dev Dies: हिंदी, पंजाबी, साउथ इंडियन फिल्मों और टेलीविजन के लोकप्रिय अभिनेता मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. विंदी Dara Singh ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया, 'रेस्ट इन पीस मेरे भाई #MukulDev! तुम्हारे साथ बिताए गए पल हमेशा याद रहेंगे और #SonOfSardaar2 तुम्हारा आखिरी फिल्म होगा, जिसमें तुम दर्शकों को हंसाते हुए खुशी फैलाओगे!'
विंदी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मुकुल अपने माता-पिता के निधन के बाद काफी अकेले हो गए थे. वह घर से बाहर भी कम ही निकलते थे या किसी से मिलते थे. हाल ही में उनकी तबियत बिगड़ी थी और वह अस्पताल में थे. मेरी संवेदनाएं उनके भाई और सभी परिजनों के साथ हैं, जो उन्हें प्यार करते थे. वह एक अद्भुत इंसान थे और हम सभी उन्हें बहुत याद करेंगे.