menu-icon
India Daily

अब खुलेंगे तिहाड़ जेल के खौफनाक राज, 'ब्लैक वारंट' का टीजर आउट; जानें रिलीज डेट

Black Warrant Teaser: विक्रमादित्य मोटवानी की अपकमिंग वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है. यह सीरीज तिहाड़ जेल की खौफनाक दुनिया पर आधारित है और इसमें शशि कपूर के पोते जहान कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

auth-image
Princy Sharma

Black Warrant Teaser: विक्रमादित्य मोटवानी की अपकमिंग वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है. यह सीरीज तिहाड़ जेल की खौफनाक दुनिया पर आधारित है और इसमें शशि कपूर के पोते जहान कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. टीजर में जहान कपूर एक नौसिखिए जेलर की भूमिका में दिख रहे हैं, जो तिहाड़ जेल की क्रूर और खौ़फनाक दुनिया में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ता है.

विक्रमादित्य मोटवानी, इस बार 'ब्लैक वारंट' के जरिए दर्शकों को भारत की सबसे खतरनाक जेल की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार हैं. सीरीज की कहानी 'ब्लैक वारंट: कन्फेशंस ऑफ ए तिहाड़ जेलर' नामक किताब पर आधारित है, जिसे सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी ने लिखा है. यह कहानी तिहाड़ जेल के सबसे खौफनाक जेलर की जिंदगी पर आधारित है और यह दर्शकों को इस जेल के भीतर की सच्चाई से रूबरू कराएगी. 

टीजर को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'इंडिया की सबसे खौफनाक जेल में एक नया जेलर आया है. कहानी कुछ असली इवेंट्स पर आधारित है. ब्लैक वारंट 10 जनवरी 2025 से केवल नेटफ्लिक्स पर!'