menu-icon
India Daily
share--v1

Hema Malini Exclusive Interview: मथुरा पहुंची बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल, चुनाव से पहले खोला वादों का पिटारा

auth-image
India Daily Live

Hema Malini Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है. टिकट मिलने के साथ ही उम्मीदवार वादों की नई लिस्ट के साथ जनता के बीच हैं और पूरे दम-खम के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी भी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच गई हैं.

हेमा मालिनी बीजेपी की ओर से दोबारा मथुरा की सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं. 2019 में भी वो इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ी थीं और जीत के बाद लोकसभा पहुंची थी. हेमा मालिनी फिलहाल जनता के दर्द को समझ रही हैं और कह रही हैं कि मथुरा में अभी बहुत काम करना है.

इस दौरान हेमा मालिनी ने बताया कि बृजवासियों की मांग पर यमुना जी को पूरी तरह से साफ करना है. अपने इन्हीं वादों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की धरती से तीसरी बार चुनावी ताल ठोक रही हेमा मालिनी से खास बातचीत की हमारी संवाददाता नैना यादव ने, देखें पूरा इंटरव्यू...