इजराइल और हमास की जंग ने गाजा और रफाह को कहीं का नहीं छोड़ा है. दोनों हिस्सों में भयानक तबाही मची है. संयुक्त राष्ट्र संघ का दावा है कि करीब 6,00,000 फिलिस्तीनी नागरिक राफाह छोड़कर भाग चुके हैं. इजराइली तोपों नागरिक इलाकों में गरज रही हैं. आसमान से बम बरसाए जा रहे हैं. ऐसी त्रासदी के लिए पूरी दुनिया तैयार नहीं थी.
इजराइल से लोग शांति की अपील कर रहे हैं लेकिन अब बेंजामिन नेतन्याहू किसी की नहीं सुन रहे हैं. उनका मकसद साफ है, उन्हें हमास को जड़ से मिटा देना है. इस जंग में 34,000 से ज्यादा लोग मारे जा जुके हैं, जिनमें से ज्यादातर मासूम और निर्दोष नागरिक हैं.
हमास तो खत्म नहीं हो रहा है लेकिन फिलिस्तीन के लोगों की जान पर आफत आ गई है. इजराइली सेना की दहशत की वजह से लोग भाग रहे हैं. इजराइली सेना ने गाजा और रफाह के नागरिक इलाकों को तबाह कर दिया है. अब वहां की स्थतियां रहने लायक नहीं रह गई हैं. लोगों के सामने खाने का संकट है. जो वैश्विक संगठनों की ओर से कदम उठाए गए हैं, वे फिलिस्तीन की त्रासदी रोकने में सक्षम नहीं हैं.
El ejército sionista sigue bombardeando salvajemente Gaza, atacando barrios civiles donde familias palestinas se esconden de las bombas y rezan para que el misil no les caiga a ellos.
— Daniel Mayakovski (@DaniMayakovski) May 16, 2024
Esto es lo que en Occidente llaman "derecho a defenderse", bombardear civiles sistemáticamente. pic.twitter.com/K6OFe8ts0N
गुरुवार को ही सुबह से वक्त इजराइल ने इन इलाकों में भीषण बमबारी की है. इस हमले में 4 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं. एक ही परिवार के 4 लोग खत्म हो गए. रफाह के पश्चिमी हिस्से में ये हमला हुआ है. अल मवासी के पास भीषण तबाही मची है.
All this humanitarian aid for starving and injured people in Gaza has been destroyed by Israelis.
— Dr. Anastasia Maria Loupis (@DrLoupis) May 15, 2024
Zionism is cancer. pic.twitter.com/Qw2qzDiUre
रेड क्रेसेंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजराइल और हमास की जंग में अब तक कुल 15,000 बच्चे मारे गए हैं. 7 अक्टूबर 2023 से ही इजराइल और हमास के बीच जंग छिड़ी है. हर दिन डरावने मंजर सामने आ रहे हैं. 35000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. वेस्ट बैंक में इजराइल ने भारी तबाही मचाई है.