menu-icon
India Daily

BJP Manifesto 2024: BJP की घोषणा पत्र पर क्या है एक्सपर्ट की राय?

BJP Manifesto 2024: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना मैनिफेस्टो उर्फ संकल्प पत्र घोषित कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में घोषित किए गए इस घोषणा पत्र में महिला, युवा, गरीब और किसानों के विकास पर जोर दिया गया है.

अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने किसानों को फ्री राशन की योजना को जारी रखने का ऐलान किया है तो वहीं पीएम सूर्य योजना के तहत मुफ्त बिजली देने का भी ऐलान किया है. ग्रामीण औरतों के लिए लखपति दीदी योजना तो वहीं पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने की योजना का भी ऐलान किया है.

बीजेपी के संकल्प पत्र पर जहां विपक्ष की तरफ से कई आलोचनात्मक बयान दिए गए हैं तो वहीं पर इंडिया डेली लाइव एक्सपर्ट्स की राय लेकर आया है. आइए एक नजर डालते हैं कि हमारे पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का इस मुद्दे पर क्या कहना है.