सावन का पवित्र महीना चल रहा है, कल यानी 19 अगस्त को इस महीने का आखिरी सोमवार है. इस दिन हर कोई उपवास रख कर भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं. मान्यता है कि इस महीने में अगर सच्चे मन से शिव शंभू की पूजा की जाए तो जल्द ही मनोकामना पूरी हो जाती है.
कहते श्रावण माह में अगर शिव पुराण कथा को सुना जाए तो साक्षात प्रभु के दर्शन होने जैसा है. मनुष्य जीवन में आयदिन कोई ना कोई पाप होते ही रहता है ऐसे में अगर शिव पुराण को सुना जाए तो उसके सारे पाप मिट जाते हैं.
खास कर उन बच्चों को जो एक दूसरे का सम्मान करना पसंद नहीं करते, या फिर घर का वो बच्चा जो कभी भी अपने मां बाप की बात को एक सिरे से नकार देते हैं.
इन समस्याओं से परेशान लोगों को श्रावण महीने में शिव पुराण प्रवचन में शामिल होना या इसे सच्ची श्रद्धा से सुनने पर सारी परेशानियां खत्म हो जाती है.
वीडियो पर क्लिक कर सुनिए देवकीनंदन ठाकुर से शिव पुराण कथा