नई दिल्ली: हर इंसान की किस्मत अलग होती है, लेकिन अंक शास्त्र मानता है कि जन्मतिथि हमारे जीवन की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाती है. खासतौर पर कुछ तारीखों को जन्मे लोग स्वभाव से ही आगे बढ़ने वाले होते हैं.
ऐसे ही 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोगों को मूलांक 1 का प्रभाव माना जाता है. सूर्य से जुड़े इस मूलांक के जातक नेतृत्व, आत्मबल और प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं.
मूलांक 1 वाले लोग अपने आत्मसम्मान से कभी समझौता नहीं करते. इनमें जन्म से ही लीडरशिप की झलक दिखाई देती है. ये अपने फैसले खुद लेते हैं और किसी के दबाव में नहीं आते. चुनौतियां इन्हें डराती नहीं, बल्कि आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं. मेहनत और आत्मविश्वास इनके जीवन की सबसे बड़ी ताकत होती है. यही कारण है कि ये करियर और सामाजिक जीवन में अलग पहचान बना लेते हैं.
नौकरी हो या बिजनेस, मूलांक 1 वाले लोग हमेशा ऊंचा लक्ष्य रखते हैं. ये जोखिम उठाने से नहीं घबराते और नए मौके तलाशते रहते हैं. अपनी मेहनत और स्पष्ट सोच के दम पर ये जल्दी तरक्की करते हैं. प्रशासन, मैनेजमेंट, राजनीति या उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में इन्हें खास सफलता मिल सकती है.
इन लोगों की जीवनशैली भी काफी प्रभावशाली होती है. अच्छा पहनावा, बेहतर रहन-सहन और सुविधाजनक जीवन इन्हें पसंद होता है. परिवार और दोस्तों पर खर्च करने में ये पीछे नहीं हटते. आराम और लग्जरी इनके जीवन का अहम हिस्सा बन जाते हैं, जो इनके आत्मविश्वासी स्वभाव को और उभारते हैं.
प्यार के मामले में मूलांक 1 वाले लोग काफी जुनूनी होते हैं. ये अपने पार्टनर से सम्मान और ईमानदारी की उम्मीद रखते हैं. अपने रिश्ते को निभाने में दिल खोलकर देते हैं, लेकिन कभी-कभी इनका जिद्दी स्वभाव रिश्तों में टकराव पैदा कर सकता है. संतुलन बनाना इनके लिए जरूरी होता है.
अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 1 वालों की संगत मूलांक 3, 5 और 6 के साथ बेहतर मानी जाती है. इन मूलांकों के लोग इनके व्यक्तित्व को समझते हैं और रिश्तों में संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.