menu-icon
India Daily

मेष से मीन तक आज कैसी रहेगी जातकों की किस्मत? यहां जानें राशिफल

20 जनवरी का राशिफल ग्रहों की चाल पर आधारित है. आज मेष, वृषभ और सिंह राशि वालों को फायदा हो सकता है. चंद्रमा आज मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा.

Shilpa Shrivastava
मेष से मीन तक आज कैसी रहेगी जातकों की किस्मत? यहां जानें राशिफल
Courtesy: IDL

नई दिल्ली: 20 जनवरी का राशिफल ग्रहों की चाल पर आधारित है. आज मेष, वृषभ और सिंह राशि वालों को फायदा हो सकता है. चंद्रमा आज मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. इस बदलाव से चंद्रमा और मंगल साथ आएंगे, जिससे चंद्रमंगल योग बनेगा. इसके अलावा चंद्रमा और सूर्य भी साथ होंगे. इन ग्रहों के प्रभाव से सभी राशियों पर असर पड़ेगा. पंडित राकेश झा से जानिए मेष से मीन तक आज का राशिफल.

मेष: आज आप दूसरों को प्रभावित करने की कोशिश छोड़कर सच्चे मन से बात करेंगे. इसी वजह से मन में शांति महसूस होगी. जल्दबाजी कम होगी और आप चीजों को आराम से संभालेंगे. किसी से हुई बातचीत पुरानी गलतफहमियों को कम कर सकती है. 

वृषभ: आज कोई छोटा सा काम या इशारा आपके लिए बहुत मायने रखेगा. यह आपको भावनात्मक रूप से सुकून देगा. जो चीजें आपके मूल्यों से मेल नहीं खा रही थीं, उन्हें छोड़ने पर आपको राहत मिलेगी, दुख नहीं. लंबे समय से जो तनाव चला आ रहा था, वह आज धीरे-धीरे कम होने लगेगा.

मिथुन: आज दिखावा करने से ज्यादा सच्चा जुड़ाव आपको खुशी देगा. एक अच्छी बातचीत बहुत कुछ ठीक कर सकती है. जिन चीजों के पीछे आप पहले भागते थे, अब उनकी उतनी जरूरत महसूस नहीं होगी. “अभी नहीं” कहना आज आपके लिए सही रहेगा. खुद के साथ सहज महसूस करना आज आपको सुख देगा.

कर्क: आज जल्दबाजी छोड़ने से मन हल्का लगेगा. किसी से खुलकर बात करने से मन की उलझन सुलझेगी. आप किसी पुरानी जिद, याद या चीज को छोड़ सकते हैं, जिससे मन शांत होगा. जो बातें अटकी हुई थीं, अब आगे बढ़ने लगेंगी. रात तक खुद पर भरोसा बढ़ेगा.

सिंह: आज दिखावा करने की जरूरत नहीं है. चुपचाप मौजूद रहना ही काफी है. किसी से हुई सच्ची बातचीत माहौल को बेहतर बना देगी. जो बातें आपके सिद्धांतों के खिलाफ थीं, उनका आकर्षण अब खत्म होगा. कम बोलना आज आपको सही दिशा दिखाएगा.

कन्या: आज आप बनावटीपन छोड़कर सच के साथ रहेंगे. पुराने दर्द या यादें धीरे-धीरे खत्म होंगी. जो सही नहीं है, उससे दूर जाना आज आपको आत्मसम्मान देगा. चुप्पी भी आज आपको नई समझ दे सकती है. दिन के अंत तक मन संतुलित रहेगा.

तुला: आज आपको हर बात ज्यादा महसूस करने की जरूरत नहीं है. कुछ अच्छे शब्द मन हल्का कर देंगे. चीजों को जैसा है वैसा स्वीकार करना आज आपके लिए फायदेमंद होगा. दिल से छोड़ना सीखेंगे और दिन के अंत तक खुद के करीब महसूस करेंगे.

वृश्चिक: आज आप ज्यादा ध्यान से सुनेंगे और समझेंगे. इससे कई परेशानियाँ अपने आप सुलझ जाएँगी. जो सही नहीं लगता, उसे छोड़ना आपके मूल्यों का सम्मान है. कम बोलकर भी आज आप बहुत कुछ हासिल करेंगे. मन में शांति रहेगी.

धनु: आज आप पीछा करना और जोर डालना छोड़ देंगे. एक शांत बातचीत दिल को सुकून देगी. जो सही नहीं लगता, उससे दूर जाने का फैसला सही रहेगा. जल्दबाजी में हां कहने से बेहतर है थोड़ा रुकना. पूरा दिन हल्का महसूस होगा.

मकर: आज आपको रुककर खुद से जुड़ने की जरूरत है. एक छोटा सा अच्छा काम माहौल को नरम बना देगा. जल्दबाजी छोड़ते ही मन को शांति मिलेगी. आज का एक मजबूत “ना” भविष्य की नींव रखेगा. खुद पर भरोसा बढ़ेगा.

कुंभ: आज की शांति आपके सारे शक दूर कर देगी. चुप रहना आज समझ बढ़ाएगा. कोई महत्वपूर्ण बातचीत किसी उलझन को हल्का कर देगी. आप किसी भारी बोझ को छोड़ पाएँगे. दिन के अंत तक सच्चाई पर भरोसा मजबूत होगा.

मीन: आज आप दूसरों को खुश करने के बजाय खुद की भावनाओं को समझेंगे. इससे पुराना तनाव खत्म होगा. जो चीज अब आपके जीवन में फिट नहीं बैठती, उसे हटाने से शांति मिलेगी. भावनाओं को धीरे-धीरे समझें और जीवन की सहज गति में लौटें.