World Of Statistics Report : दुनिया के कई ऐसे देश है जहां रहना बहुत ही महंगा होता है. इन देशों में अमेरिका, इंग्लैंड जैसे देश शामिल हैं. वहीं दुनिया में कई ऐसे देश है जहां दुनिया भर के लोग अपना जीवन सबसे सस्ते में जीवन गुजार सकते हैं यहां अमेरिका से जीवन कई गुना सस्ता होता है.
बहुत से ऐसे लोग है जो दुनिया भर के उन तमाम देशों के बारे में जानना चाहते हैं कि किस देश में रहना सबसे सस्ता है. साथ ही वहां रहने के लिए कितनी लागत की आवश्कता होती है. World Of Statistics रिपोर्ट की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे सस्ता देश पाकिस्तान है. जहां रहने के लिए अमेरिका के मुकाबले औसत लागत 76.7 % कम है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मिस्र है. यहां पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर है. वहीं इस लिस्ट में तीसरा देश भारत है जहां रहने के लिए औसतन 330 से 420 यूएस डॉलर की आवश्यक्ता होती है.
वहीं World Of Statistics रिपोर्ट की बात करें तो इसमें सबसे कम खर्च में रहने वाले देशों में एशिया के देशों का क्रम पहले नंबर पर पाकिस्तान के साथ भारत तीसरे, नेपाल 6वें, श्रीलंका 7वें, किर्गिस्तान 9वें वहीं सीरिया का 10वां स्थान है. इसके अलावा एशिया-अफ्रीकी देश मिस्र दूसरे नंबर पर है. यूरोप महाद्वीप का यूक्रेन 8वें नंबर है. अफ्रीकी देश लीबिया 5वें, साउथ-अमेरिकी देश कोलंबिया चौथे स्थान पर है.