WhatsApp: व्हाट्सएप को लेकर खबर सामने आई है. दरअसल, कंपनी ऐप के अंदर विज्ञापन दिखाने को लेकर काम कर रही है. जिस तरह से इंस्टाग्राम के स्टोरी फीचर पर ऐड देखने को मिलते हैं उसी प्रकार से व्हाट्सएप में आने वाले समय में आपको ऐड देखने को मिल सकता है.
टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप हेड Will Cathcartने ब्राजीलियन मीडिया से बात करते हुए कहा है कि आने वाले समय में व्हाट्सएप में विज्ञापन देखने को मिल सकता है. शुरुआत में स्टेटस और चैनल में एड्स रन किए जा सकते हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि मेन इनबॉक्स में विज्ञापन दिखाने की व्हाट्सएप की कोई योजना नहीं है. हालांकि, अन्य जगहों पर ऐड प्लेस किए जा सकते हैं.
Will Cathcart ने बताया कि व्हाट्सएप चैनल के मालिक उनके सब्सक्राइबर से पैसे चार्ज कर सकते हैं और साथ ही साथ वो कमाई करने के लिए किसी प्रोडक्ट को प्रमोट भी कर सकते हैं. यानी व्हाट्सएप चैनल को मोनेटाइज करके कमाई कर सकते हैं. जिस तरह से यूट्यूब चैनल या फिर फेसबुक पर मोनेटाइजेशन होता है शायद उसी प्रकार से व्हाट्सएप चैनल भी मोनेटाइज हों.
कंपनी व्हाट्सएप पर विज्ञापन प्लेस करने के फीचर पर लंबे समय से काम कर रही है. 2018 से ही व्हाट्सएप विज्ञापन के फीचर पर काम कर रहा था लेकिन 2020 में लोगों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिले कर दिया गया. हाल ही में ये भी रिपोर्ट आई थी कि व्हाट्सएप अल्टरनेट वाले एक प्राइवेसी फीचर पर भी काम कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेटा अभी व्हाट्सएप पर विज्ञापन की टेस्टिंग नहीं करेगा लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही कंपनी ऐड वाले फीचर की टेस्टिंग शुरू कर सकती है.
यह भी पढ़ें- WhatsApp पर आने वाला है ये नया फीचर, तारीख डालते ही आ जाएगा…