WhatsApp New Update: व्हाट्सएप चलाते समय जब आप किसी पुराने मैसेज को देखना चाहते हैं तो उसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. अब इसी परेशानी को दूर करने के लिए व्हाट्सएप नया अपडेट ला रहा है. इस नए अपडेट के आने से लोगों को पुराने मैसेज ढूंढने में मदद मिलेगी.
नए फीचर के तहत यूजर किसी पर्टिकुलर डेट पर जाकर उस दिन के मैसेज पढ़ सकता है. मान लीजिए आपने किसी को बीते 4 मार्च को कोई महत्वपूर्ण मैसेज किया है. अब उस मैसेज को पढ़ने के लिए आपको लंबा स्क्रॉल करना पड़ेगा. लेकिन नए फीचर के आने से आपको बस तारीख डालनी होगी और उस दिन के सारे मैसेज आपके सामने आ जाएंगे.
व्हाट्सएप ने इसका बीटा वर्जन लॉन्च किया है. अभी फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है. कुछ दिनों या महीनों में कंपनी इस फीचर को रोलआउट कर सकती है. अगर आप एक बीटा वर्जन यूजर हैं तो आप इसे 2.2345.50 पर देख सकते हैं.
इसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है. कंपनी की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा गया- "व्हाट्सएप अपने वेब क्लाइंट के लिए डेट के अनुसार पुराने मैसेज सर्च की सुविधा शुरू कर रहा है! तारीख के अनुसार मैसेज सर्च की सुविधा उन कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है जो पहले व्हाट्सएप वेब के आधिकारिक बीटा प्रोग्राम में शामिल हुए थे."
WhatsApp is rolling out a search message by date feature for the web client!
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 7, 2023
A new search message by date feature is finally available to some users who previously joined the official beta program of WhatsApp Web!https://t.co/tRNejdXi3Y pic.twitter.com/WFDZNUvVpz
ट्वीट करने के साथ ही कंपनी नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे किसी भी तारीख के मैसेज पढ़ने के लिए आप उस तारीख को सिलेक्ट करके पढ़ सकते हैं. टेस्टिंग पूरी होते ही कंपनी मैसेज पढ़ने वाला ये नया फीचर रोलआउट कर देगी.
इससे पहले हाल ही में व्हाट्सएप ने वीडियो कॉल में 15 यूजर से बढ़कर 32 यूजर कर दी है. फिलहाल यह यूजर अभी सिर्फ आईओएस यूजर के लिए ही है. जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी ये अपडेट मिलेगा.
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में भारी डिस्काउंट दे रहीं ऑटो कंपनियां, जानें टू व्हीलर-फोर व्हीलर पर कहां मिल रही बेस्ट डील