menu-icon
India Daily

Weather: बारिश बिगाड़ सकती है मौसम का मूड, कहां बरसेंगे इंद्रदेव, जानिए आपके शहर की वेदर अपडेट

Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी से राहत, पर बारिश का अलर्ट. उत्तर भारत में सर्दी कम हो रही है और दिन का मौसम सुहाना हो रहा है लेकिन, आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है,

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rain

Weather: उत्तर भारत में सर्दी से लोगों को अब राहत मिलनी शुरू हो चुकी है. कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव ना मिलने के बावजूद दिन का मौसम सुहाना हो चुका है. आने वाले दिनों में ये सुहानापन और बढ़ेगा. हालांकि अब बारिश आपका मूड को खराब कर सकती है.

उत्तर भारत में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के यूपी, बिहार जैसे राज्यों में 12 से 14 फरवरी तक बारिश का अलर्ट है. ऐसे में पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शीत चल सकती है. दिल्ली में भी हल्की बारिश के आसार हैं. 

मौसमी रिपोर्ट के अनुसार दो कारणों से मौसमी गतिविधियों में बड़े बदलाव देखने के लिए मिलेंगे. पहला तो उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और दूसरे साउदर्न ओडिशा पर एक एंटी साइक्लोन बना हुआ है. 

दिल्ली का तापमान

दिल्ली में आपको पूरे सप्ताह 7-10 डिग्री का न्यूनतम तापमान देखने के लिए मिल सकता है. अधिकतम तापमान में आपको गर्मी भी महूसस होगी जो 24-26 डिग्री के बीच रहेगा. हालांकि 14 फरवरी को बारिश हो सकती है. 

आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है। पूरे दिन तापमान लगभग 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में बारिश की संभावना है:

उत्तरी तेलंगाना: अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: 9 फरवरी से हल्की से मध्यम बारिश
पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़: 10 से 14 फरवरी के बीच बारिश
मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा: 11 फरवरी को हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश
ओडिशा: 12 फरवरी को हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश
उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड: 11 से 12 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश
गंगीय पश्चिम बंगाल: 13 से 15 फरवरी के बीच बारिश

नोट: यह जानकारी मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर आधारित है. मौसम में बदलाव हो सकता है.