menu-icon
India Daily

सोमवार को लगा अपर सर्किट, मंगलवार को भी 15% चढ़ा, इस शेयर ने तीन महीने में डबल कर दिया पैसा

मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड के शेयरों में इस वक्त दमदार तेजी देखने को मिल रही है. मार्च महीने में लिस्ट हुआ यह शेयर मात्र साढ़े तीन महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है. आखिर इस शेयर में इतनी तेजी क्यों देखने को मिल रही है. आइए जानें इसकी वजह...

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mukka Proteins
Courtesy: social media

Business News: मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड के शेयरों को मानो जैसे पंख लग लगे हैं. इसी साल 7 मार्च को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ यह शेयर पिछले 4 दिनों से रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है. NSE पर 40 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट होने के बाद यह शेयर लगातार गिर रहा था लेकिन अब इसमें फिर से हरियाली देखने को मिल रही है और पिछले 4 दिनों में ही यह 60% का दमदार रिटर्न दे चुका है.

सोमवार को लगा अपर सर्किट

सोमवार को मुक्का प्रोटीन्स के शेयरों में अपर सर्किट लगा. मंगलवार को भी इस शेयर में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की और यह 15 प्रतिशत चढ़कर 54 रुपए के भाव पर बंद हुआ.

मात्र साढ़े तीन महीने में पैसा डबल

आईपीओ के दौरान कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 28 रुपए था. यानी जिस किसी ने भी इसके आईपीओ में पैसा लगाया होगा, उनका पैसा मात्र साढ़े तीन महीनों में ही लगभग डबल हो गया है.

अचानक से क्यों भागने लगा मुक्का का शेयर
दरअसल, कंपनी के सीईओ और एमडी मोहम्मद हारिस ने  वित्त वर्ष 2025 में कंपनी को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि इस सेक्टर को सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना (PMMSY), मत्सय पालन और जलीय कृषि अवसंरचना विकास कोष, नीली क्रांति 2.0 जैसी योजना का सहारा मिलेगा और सरकार से मिले समर्थन से उद्योग की आगे की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस साल हमारा फोकस कंपनी के लाभ और मार्जिन में सुधार पर केंद्रित रहेगा.

क्या करती है कंपनी
मुक्का प्रोटीन्स भारत में मछली आहार, तेल और कीट आहार की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है. भारत के अलावा कंपनी बहरीन, बांग्लादेश, चिली, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, चीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम सहित 10 से अधिक देशों में अपने उत्पाद निर्यात करती है.


Icon News Hub