PM KISAN YOJANA: निम्न आय या गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. हालांकि कभी-कभी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से वे इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं.
अब आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ही ले लीजिए. इस योजना को पीएम किसान योजना या पीएमएवाई योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम से भी जाना जाता है.
इस योजना के तहत पात्र लोगों को केंद्र सरकार तीन किस्तों में सालाना 6 हजार रुपए देती है, लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं जो अपनी गलतियों की वजह से इस योजना के लाभ से वंचित हैं.
यहां हम आपको उन तीन गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हें अगर किसान करता है तो उसकी आने वाली किस्त निश्चित तौर पर अटक जाएगी.
1. अगर आप अभी तक इस योजना से नहीं जुड़े हैं तो आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए इन दिनों आवेदन की प्रक्रिया चल रही है.
. आवेदन फॉर्म भरकर आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
. फॉर्म भरते वक्त ध्यान रखें कि नाम, जेंडर, आधार नंबर, पता आदि में किसी प्रकार की गलती न हो. आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की गलती आपको इस योजना के लाभ से वंचित कर सकती है.
2. बैंक खाते की डिटेल देते वक्त खास ध्यान दें कि अकाउंट नंबर एकदम सही हो. अगर अकाउंट नंबर में गलती हुई तो फिर खेल खत्म हो जाएगा. फिर अकाउंट नंबर सही कराने के लिए आपको दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ेंगे.
3. योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी होना जरूरी है. ई-केवाईसी के बिना आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Flipkart Sale: जल्द शुरू होगी Big Billion Days sale, 6000 रुपये तक भी खरीद पाएंगे स्मार्टफोन