menu-icon
India Daily
share--v1

इन 4 गलतियों से बच गए तो बेहद फायदे का सौदा हो सकता है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

Utility News: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त कई प्रकार के भुगतान पर आपको कैश बैक, रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं, लेकिन अगर आपने जरा भी चूक की तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपके लिए नासूर बन सकता है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
इन 4 गलतियों से बच गए तो बेहद फायदे का सौदा हो सकता है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

नई दिल्ली: आज की दुनिया में बिना किसी मतलब के कोई भी आपको पैसा उधार नहीं दे सकता और अगर कोई देगा भी तो वह आपसे उस पर मोटी ब्याज वसूलेगा.  

अगर आप बिना ब्याज के पैसे चाहते हैं तो इसका सिर्फ एक ही तोड़ है और वो है क्रेडिट कार्ड. अगर आप सही ढंग से इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के या ब्याज के इसके पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं. यही नहीं इसके इस्तेमाल पर आपको कई प्रकार के भुगतान में कैश बैक, रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. लेकिन अगर आपने जरा भी चूक की तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपके लिए नासूर बन सकता है.

अगर आपने इसके इस्तेमाल में जरा सी भी लापरवाही बरती तो जितनी रकम आपने खर्च की होगी उससे कहीं ज्यादा रकम आपको भरनी पड़ जाएगी.

आइए आपको बताते हैं वो गलतियां जिनसे बचकर आप क्रेडिट कार्ड का जबरदस्त लाभ उठा सकते हैं

कभी न निकालें कैश
क्रेडिट कार्ड से कभी भी कैश निकालने की गलती न करें. यह गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है. क्रेडिट कार्ड से निकाली गई राशि पर 2.5%  तक कैश एडवांस फीस देनी होती है. यही नहीं नकदी निकालते ही पहले दिन से उस राशि पर ब्याज लगना शुरू हो जाता है जो कि हर साल 23%  से 49% तक होता है.

क्रेडिट लिमिट से ज्यादा खर्च करना

अपनी क्रेडिट कार्ड लिमिट से ज्यादा पैसे खर्च करने पर ओवर-लिमिट पैनल्टी लगती है. अधिकांश क्रेडिट कार्ड में लिमिट से ज्यादा खर्च की गई राशि पर 2.5% की पैनल्टी लगती है. इसके अलावा इस पर न्यूनतम पैनल्टी 500 रुपए है.

समय पर क्रेडिट बिल न चुका पाना खाली कर देगा जेब
यदि आप ने क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च किए हैं तो क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करने की भी तारीख ध्यान रखें और उस तारीख के अंदर ही बिल जमा कर दें. क्योंकि अगर आपने ड्यू डेट में बिल का भुगतान नहीं किया तो बकाया राशि पर 23% से 49% तक का ब्याज लगता है.

कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो मिनिमम ड्यू अमाउंट भी नहीं भरते, इस स्थिति में बैंक आपसे ब्याज के साथ-साथ लेट पेमेंट फीस भी वसूलता है. समय पर बिल ना जमा करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर भी प्रभाव पड़ता है.

पुराना बिल दिए बिना नए ट्रांजेक्शन करना 
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ड्यू डेट में क्रेडिट कार्ड का बिल तो जमा करते ही नहीं साथ ही नई ट्रांजेक्शन और करने लगते हैं.

ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें क्योंकि अगर आप ऐसा करने पर पुरानी राशि के साथ साथ नहीं राशि पर भी ब्जाज लगता रहता है और ऐसा तब तक होता है जब तक आप पूरे बिल का भुगतान नहीं कर देते. इसलिए पुराने बिल का भुगतान करने के बाद ही क्रेडिट कार्ड से कोई नहीं ट्रांजेक्शन करें. 

यह भी पढ़ें: PPF Investment: बुढ़ापे को करना है सुरक्षित तो PPF में करें निवेश, एक क्लिक में जानें क्या है प्रक्रिया