Special Trains For Vaishno Devi: देश भर में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग रेलवे को चुनते हैं. सफर के लिए भारतीय रेल को अपनी पहली पसंद में रखने के पीछे वजह यह है कि रेलवे का सफर कम पैसों में काफी आरामदायक माना जाता है. रेलवे में सफर करने के लिए एसी से लेकर स्लीपर और जनरल क्लास की सुविधाएं हैं. समय समय पर पर्व त्योहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया जाता है और इसी कड़ी में नवरात्रि के अवसर पर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी है.
नवरात्रि के मौके पर वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए रेलवे कि ओर से खास तैयारी की गई है. जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे ने नवरात्रि के अवसर पर कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें नई दिल्ली से चलकर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तक जाएंगी. इन ट्रेनें में जनरल, स्लीपर और एसी कोच होंगे. चलिए अब आपको बताते हैं कि ये कौन सी ट्रेनें होंगी और इनका संचालन कहां से कहाँ तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Smart Phone Tips: स्मार्टफोन से डिलीट हुई फोटो तो न हों परेशान, इन तरीकों से करें रिकवर
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार रेलवे कि ओर से पहली ट्रेन 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल ट्रेन होगी. नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन 29.09.2023 को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे चलेगी और 30.09.2023 को दोपहर 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी और फिर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 01.10.2023 को कटड़ा से शाम 06.30 बजे चलकर 02.10.2023 को सुबह 06.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
रेलवे की और से चलाई जाने वाली दूसरी ट्रेन 04081/ 04082 नई दिल्ली -श्री माता वैष्णो देवी और कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन होगी. नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन 30.09.2023 को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी और फिर वह से ट्रेन संख्या 04082 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 02.10.2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 06.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: वो देश जहां एक रुपए प्रति लीटर से भी कम रेट पर मिलता है पेट्रोल, लिस्ट देख कर रह जाएंगे हैरान