नई दिल्ली: भारतीय बाजार में सोना-चांदी ने इस हफ्ते ऐसा तूफानी उछाल दिखाया कि निवेशकों से लेकर आम लोगों तक सभी दंग रह गए. अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद ग्लोबल मार्केट में कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिल रही है और इसका सीधा असर भारत के बाजारों पर भी दिखाई दे रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) दोनों जगह गोल्ड और सिल्वर ने नए-नए रिकॉर्ड बना डाले.
शुक्रवार दोपहर MCX पर 5 फरवरी 2026 की एक्सपायरी वाला गोल्ड अपने ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया. 1.06% की तेज बढ़त के साथ यह 1,33,868 रुपए प्रति 10 ग्राम तक ट्रेड करने लगा. ट्रेडिंग के दौरान सोना 1,33,967 रुपए के एक नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा. गुरुवार के 1,32,469 रुपए के मुकाबले यह जबरदस्त उछाल निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया. दिन का लो लेवल 1,32,275 रुपए रहा, जो दर्शाता है कि गोल्ड में तेजी कितनी मजबूत बनी हुई है.
चांदी ने तो इस तेजी में सोने को भी पीछे छोड़ दिया. 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाली सिल्वर ने 0.66% की छलांग लगाते हुए 2 लाख रुपए प्रति किलोग्राम का जादुई आंकड़ा पहली बार पार कर लिया. ट्रेडिंग के दौरान इसका हाई लेवल 2,00,362 रुपए रहा, जबकि यह 2,00,250 पर मजबूती से ट्रेड कर रही थी. पिछले दिन के मुकाबले इसका भाव 1308 रुपए बढ़ा और लो लेवल 1,96,956 रुपए पर दर्ज हुआ. लगातार बढ़ते वैश्विक सप्लाई डेफिसिट ने चांदी में इस ऐतिहासिक तेजी को और मजबूत किया है.
IBJA रेट्स भी बाजार की इस चढ़ती चाल की गवाही देते नजर आए. शुक्रवार सुबह सोना 2,034 रुपए चढ़कर 1,30,569 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले एक महीने में गोल्ड 7,207 रुपए तक ऊपर गया है, जबकि 12 नवंबर 2025 को इसकी कीमत 1,23,913 रुपए थी. इसका मतलब साफ है गोल्ड की तेजी सिर्फ शॉर्ट टर्म नहीं, बल्कि एक लगातार बढ़ती हुई ट्रेंड का हिस्सा है.
चांदी ने IBJA पर भी धमाका किया और 5,793 रुपए की उछाल के साथ 1,92,781 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले एक महीने में इसमें रिकॉर्डतोड़ 36,076 रुपए का उछाल आया है. नवंबर 2025 में इसकी कीमत 1,56,705 रुपए थी, जिसे अब पीछे मुड़कर देखना भी मुश्किल हो गया है.