RuPay Credit Card को करें UPI से लिंक, जानें क्या हैं फायदा
RuPay Credit Card को करें UPI से लिंक, जानें क्या हैं फायदा
RuPay Credit Card: देश में वैसे तो क्रेडिट कार्ड की कई कंपनियां यूजर्स को सुविधा मुहैया कराती हैं. हालांकि RuPay अपने ग्राहकों के लिए कुछ नई सुविधा देने जा रही है. इसके तहत आप अब क्रेडिट कार्ड से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
RuPay Credit Card: देश में वैसे तो क्रेडिट कार्ड की कई कंपनियां यूजर्स को सुविधा मुहैया कराती हैं. हालांकि RuPay अपने ग्राहकों के लिए कुछ नई सुविधा देने जा रही है. इसके तहत आप अब क्रेडिट कार्ड से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. यह सुविधा UPI से लिंक RuPay क्रेडिट कार्ड पर मिल रही है. वर्तमान में ये सुविधा RuPay क्रेडिट कार्ड के यूजरों को दी जा रही है.
सितंबर 2023 में देश भर में सात अरब ऑनलाइन पेमेंट
भारत में यूपीआई के जरिए पेमेंट इस कदर हो रहा है कि क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट करने का विकल्प मिलने लगा है. सितंबर 2023 में देश भर में सात अरब से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ था. इसी को देखते हुए RuPay क्रेडिट कार्ड ने ने अपने यूजर्स को यूपीआई से पेमेंट करने की सुविधा देने की शुरुआत की है. इसके तहत आप अपने यूपीआई के सपोर्टिंग ऐप से क्रेडिट कार्ड को लिंक करके पेमेंट किया जा सकता है.
यूपीआई से क्रेडिट कार्ड लिंक के फायदे
छोटे लेन-देन के लिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.
डिजिटल ट्रानजेक्शन करने पर आप रिवार्ड भी पा सकते हैं. इसके तहत आपको कैशबैक, प्वाइंट और वाउचर्स मिलते हैं.
क्रेडिट कार्ड में लिमिट ज्यादा होते हैं. इससे यूजर को और भी महत्वपूर्ण खरीददारी करने का ऑप्शन होता है.