menu-icon
India Daily
share--v1

Forex Reserves Of India: भारत के फॉरेक्स रिजर्व में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, मजबूत हुआ रुपया

Forex Reserves Of India: वैश्विक स्तर पर भारतीय मुद्रा रुपया मजबूत हुआ है. शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक भारत का फॉरेक्स रिजर्व में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है.

auth-image
India Daily Live
forex reserves of india

Forex Reserves Of India: भारत के फॉरेक्स रिजर्व में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को आंकड़े जारी किए. आंकड़ों की माने तो फॉरेक्स में 10.47 बिलियन यूएस डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. 8 मार्च तक के डाटा के मुताबिक भारत का का रिजर्व एक्सचेंज 636.1 यूएस बिलियन डॉलर पहुंच गया था. 

इंडियन फॉरेन एक्सचेंज में मार्च के महीने में हुई 10.47 बिलियन यूएस डॉलर की बढ़ोतरी पिछले 2 साल में हुई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.

भारतीय रुपये में मजबूती

विदेशी मुद्रा के डाटा के मुताबिक इस सप्ताह भारत का रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 0.1 फीसदी बढ़ा है. यानी रुपये में मजबूती आई है. सप्ताह में भारतीय रुपये ने 82.7250 और 82.9275 के दायरे में कारोबार किया. शुक्रवार को भारतीय रुपया 82.8775 के स्तर पर बंद हुई. 

किसमें कितनी बढ़ोतरी

इससे पहले 1 मार्च 2024 को फॉरेक्स रिजर्व में 6.55 बिलियन की बढ़ोतरी हुई थी. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक फॉरेन करेंसी एसेट्स 8.12 बिलियन डॉलर बढ़कर 562.35 बिलियन डॉलर हो गया है.


वहीं, गोल्ड रिजर्व की बात करें तो यह 2.3 बिलियन यूएस डॉलर बढ़कर 50.72 बिलियन यूएस डॉलर पहुंच गया है. स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDRs) 31 मिलियन यूएस डॉलर से बढ़कर 18.21 बिलियन हो गया है.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रिजर्व 19 मिलियन डॉलर से बढ़कर 4.82 बिलियन डॉलर हो गया है.

अक्टूबर 2021 में भारत का फॉरेक्स एक्सचेंज अपने ऑल टाइम हाई 645 USD था. रुपये को और मजबूत बनाने के लिए सेंट्रल बैंक द्वारा उठाए जा रहे कदमों से रिजर्व में गिरावट आ रही है.

समय-समय पर भारतीय रिजर्व बैंक रुपये में हो रही गिरावट को रोकने के लिए डॉलर की बिक्री करता है और मार्केट में हस्तक्षेप करता रहता है.