अपने देश में पैसे की बचत सभी करना चाहते है कोई बचत का पैसा बैंक में जमा करता है तो कोई पोस्ट ऑफिस में, पोस्ट ऑफिस ने इसी को देखते हुए एक नई स्कीम शुरू की है. पोस्ट ऑफिस ने किसान विकास पत्र योजना की शुरुआत की है इसके तहत आप 1000 हजार रुपए से अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं. जबकि अधिकतम इन्वेस्टमेंट के लिए कोई लिमिट नहीं रखी गई है. इस योजना के तहत आपके निवेश की रकम 115 महीनें में डबल हो जाएगी.
115 महीनें में ही पैसा हो जाएगा डबल
किसान विकास पत्र योजना के तहत पहले निवेश करने पर 7 प्रतिशत का ब्याज मिता था. इस दौरान पैसे डबल होने में 120 महीनें लगते थे. जिसके बाद 1 जुलाई से ब्याज की दर में बदलाव करते हुए 7.5 प्रतिशत कर दिया गया है, जिसके वजह से अब पैसा डबल 120 महीने की जगह 115 महीने में हो जाएगा.
पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करना फायदे का सौदा
पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करना एक सुरक्षित प्लान समझा जाता है. यहां पर हर उम्र के लोगों के लिए कई तरह की योजना उपलब्ध है. जिसमें इस समय सबसे ज्यादा लोकप्रिय पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र है. इस योजना के तहत आप 1000 हजार रुपए से अपने इंवेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि सरकार द्वारा इन बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दर की हर तीसरे महीने समीक्षा की जाती है, जिसके बाद ब्याज दर ऊपर नीचे भी होता रहता है.