menu-icon
India Daily

IND vs SA: तीसरे वनडे में भी टीम इंडिया के लिए जीत होगी मुश्किल! इतने साल पहले विशाखापट्टनम में जीता था भारत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए विशाखापट्टनम में टीम इंडिया सामना करने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि विशाखापट्टनम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

mishra
IND vs SA: तीसरे वनडे में भी टीम इंडिया के लिए जीत होगी मुश्किल! इतने साल पहले विशाखापट्टनम में जीता था भारत
Courtesy: BCCI (X)

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज अब आखिरी और निर्णायक मुकाबले पर आ पहुंची है. दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं. यह फाइनल मैच 10 दिसंबर को विशाखापट्टनम के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

टीम इंडिया चाहेगी कि घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखे, जबकि प्रोटियाज टीम 2015 के बाद भारत में पहली बार कोई बाइलेटरल वनडे सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

विशाखापट्टनम में भारत का पुराना रिकॉर्ड शानदार

विशाखापट्टनम का मैदान भारतीय टीम के लिए हमेशा लकी साबित हुआ है. यहां अब तक कुल 10 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 7 में जीत दर्ज की है. केवल 2 मैच हारे हैं और एक टाई रहा. यानी जीत का प्रतिशत 70% से ज्यादा है.

हालांकि, चिंता की बात यह है कि भारत ने इस मैदान पर आखिरी वनडे जीत मार्च 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी. उसके बाद मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने यहीं भारत को हराया था. यानी करीब 6 साल बाद टीम इंडिया इस मैदान पर वापसी कर रही है और फैंस को उम्मीद है कि पुराना जादू फिर लौटेगा.

दक्षिण अफ्रीका के लिए बिल्कुल नया मैदान

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने विशाखापट्टनम में अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. उनका यहां का अनुभव सिर्फ दो मैचों तक सीमित है. 2019 में एक टेस्ट और 2022 में एक टी-20. दोनों ही मैचों में उन्हें भारत से हार मिली थी. 

मतलब इस मैदान पर प्रोटियाज का रिकॉर्ड अभी तक खाली है. अगर वे सीरीज जीतना चाहते हैं तो उन्हें न सिर्फ भारत को हराना होगा बल्कि इस मैदान पर अपनी पहली जीत भी दर्ज करनी होगी.

दोनों टीमों की ताकत

भारत के पास अनुभवी बल्लेबाजों का मजबूत लाइन-अप है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल (कप्तान) जैसे खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं. स्पिन में कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर अहम भूमिका निभा सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा नई ऊर्जा दे रहे हैं.

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम युवा और आक्रामक है. टेंबा बवुमा की कप्तानी में क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में केशव महाराज, मार्को जैंसन और लुंगी एनगिडी बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं. 

Topics