menu-icon
India Daily
share--v1

Petrol Diesel Price: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध की वजह से तेल के दाम में बढ़ोतरी, जानें क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध की वजह से पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, राजस्थान समेत कई रााज्यो में किमतों में हुआ इजाफा.

auth-image
Purushottam Kumar
Petrol Diesel Price: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध की वजह से तेल के दाम में बढ़ोतरी, जानें क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price:ऑयल कंपनियों की ओर से हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई है. इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. आपको बता दें, राष्ट्रीय स्तर पर पिछले 512 दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. हालांकि, कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपए, डीजल 89.62 रुपए/ लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपए, डीजल 94.27 रुपए/ लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपए, डीजल 92.76 रुपए/ लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.77 रुपए, डीजल 94.37 रुपए/ लीटर
पटना- पेट्रोल 107.24 रुपए, डीजल 94.04 रुपए/ लीटर

इन राज्यों में बदला दाम

देश भर में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की  कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, इसके बाद भी कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव  देखने को मिला है. पंजाब में पेट्रोल 48 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है तो वहीं राजस्थान में पेट्रोल 6 पैसे प्रति  लीटर महंगा हुआ है. इसके अलावा यूपी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ है.  

ये भी पढ़ें: Weather Update: मानसून की विदाई के बाद अचानक बढ़ी गर्मी, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना

गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं. राष्ट्रीय स्तर पर बीते दिनों की तरह आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल का रेट हर राज्य में अलग-अलग होता है क्योंकि हर राज्य की सरकार पेट्रोल-डीजल पर अपना टैक्स लगाती है.

SMS से जानें अपने शहर का भावअपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें: इजरायल हमास जंग के बीच डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रूपया, अन्य एशियाई देशों की मुद्रा में गिरावट