menu-icon
India Daily

NAVY और ARMY का ये है फुल फॉर्म, साथ ही जाने यह महत्वपूर्ण जानकारी

NAVY and ARMY Full Form : भारतीय सेना में जाने के लिए देश के बहुत से युवा तैयारी करते रहते हैं कोई भारतीय नेवी के माध्यम से देश की सेवा करना चाहता है तो कोई इंडियन आर्मी के तहत देश की सीमाओं पर जाकर सुरक्षा करना चाहता है.

auth-image
Suraj Tiwari
NAVY और ARMY का ये है फुल फॉर्म, साथ ही जाने यह महत्वपूर्ण जानकारी

NAVY and ARMY Full Form : भारतीय सेना में जाने के लिए देश के बहुत से युवा तैयारी करते रहते हैं कोई भारतीय नेवी के माध्यम से देश की सेवा करना चाहता है तो कोई इंडियन आर्मी के तहत देश की सीमाओं पर जाकर सुरक्षा करना चाहता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों का फुल फॉर्म क्या है. तो इस खबर के माध्यम से हम आपको यह जानकारी दे रहे हैं कि आगे आपको इसकी जानकारी के लिए सोचना ना पड़े.

NAVY का फुल फॉर्म

भारतीय नेवी देश की रक्षा ऐसी सीमाओं पर करती है जहां से देश की सीमा अरब सागर या फिर बंगाल की खाड़ी या फिर हिंद महासागर को छूती है. किसी भी देश के लिए सबसे अहम फोर्स उसकी जल सेना यानी नेवी होती है. जल सुरक्षा के लिए बने नेवी को राजा महाराजाओं के समय से ही एक बेहतरीन फोर्स में गिना जाता है. इंडियन नेवी की बात करें तो वो दुनिया के टॉप फोर्सेज में आती है. कई बार भारतीय नेवी ने अपने आप को साबित किया है कि उसके रहते समुद्री या जल के रास्ते से कोई भारत की ओर आंख उठाकर भी नहीं देख सकता. जहां इंडियन नेवी दुश्मनों को मुहतोड़ जवाब देती रही है हालांकि अभी तक आप इसका फुल फॉर्म NAVY के बारे में नहीं सोचे होंगे, हम आपको बताते हैं. NAVY यानी 'Nautical Army of Volunteer Yeomen'. यानी NAVY में आने वाले हर वर्ड की एक अलग मीनिंग है. जबकि अब तक हमें ये लगता था कि यह एक शब्द लगता था.

ARMY का फुल फॉर्म

इंडियन आर्मी यानी भारतीय सेना दुनिया की टॉप 5 आर्मी में से एक है. इसके एक-एक जवान फौलाद की तरह हैं. जो समय आने पर भारतीय जवानों ने कई बार सीमा पर अपने विरोधियों को धूल चटाई है. पड़ोसी देश पाकिस्तान को तो कई बार भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण करना पड़ा है. इंडियन आर्मी में युवा 17 साल की उम्र से भर्ती हो सकते हैं. इसके लिए जवान यानी सैनिक के रूप में खुली भर्ती के तहत ज्वाइन कर सकते हैं तो अधिकारी के तौर पर आप एनडीए और सीडीएस जैसी परीक्षाओं को पास करके ज्वाइन कर सकते हैं हालांकि क्या आपको पता हैं कि आर्मी का फुल फॉर्म क्या होता है. 'Alert Regular Mobility Young' दरअसल, ARMY एक शब्द नहीं है, बल्कि इसके हर वर्ड का एक अलग मतलब है. यानी ARMY का फुल फॉर्म है.

इसे भी पढे़ं- Passport: चुटकी में बनेगा पासपोर्ट, जानें क्या है आवेदन का तरीका