पढ़ाई के साथ कमाई! बिहार के युवाओं के लिए बड़ी कंपनियों में 6000 रुपये के साथ इंटर्नशिप मौका; जानें प्रॉसेस

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत बिहार में इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक 70 हजार युवाओं ने आवेदन किया है और 400 से ज्यादा कंपनियां जुड़ चुकी हैं.

Pinterest
Km Jaya

पटना: बिहार सरकार की मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है. राज्य में इंटर्नशिप के लिए शुरू किए गए इस कार्यक्रम में अब तक 70 हजार से अधिक युवा फॉर्म भर चुके हैं. सरकार का लक्ष्य इस वित्त वर्ष में 5000 युवाओं को इंटर्नशिप का मौका देना है. अभी तक 450 आवेदकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन चल रहा है, जिससे साफ है कि सीटें तेजी से भर रही हैं.

ऐसे में जिन युवाओं ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए जल्द आवेदन करना जरूरी है. इस योजना के तहत युवाओं को 400 से ज्यादा कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा. इसमें राज्य स्तर की कंपनियों के साथ देश की बड़ी राष्ट्रीय कंपनियां भी शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार जनवरी या फरवरी 2026 तक 5000 इंटर्नशिप देने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. योजना युवाओं को काम का अनुभव दिलाने के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी.

फॉर्म भरते समय किन चीजों का रखें ध्यान?

फॉर्म भरते समय युवाओं को अपनी पसंद की तीन कंपनियों को चुनने का विकल्प मिलेगा. कंपनियां अपनी आवश्यकता और योग्यता के आधार पर युवाओं का चयन करेंगी. इंटर्नशिप की अवधि न्यूनतम तीन महीने और अधिकतम एक साल तय की गई है. यह व्यवस्था युवाओं को वास्तविक कार्य अनुभव और कौशल बढ़ाने का मौका देगी.

क्या हैं इसके फायदे?

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत युवाओं को शिक्षा के आधार पर स्टाइपेंड मिलेगा. अगर आवेदक 12वीं पास है, तो उसे हर महीने 4000 रुपये मिलेंगे. डिप्लोमा या आईटीआई पास युवाओं को 5000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. वहीं स्नातक या उससे अधिक योग्यता वाले युवाओं को 6000 रुपये महीना मिलेगा. खास बात यह है कि अगर युवाओं को बिहार के अंदर इंटर्नशिप मिलती है, तो पहले तीन महीनों के लिए 2000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे.

क्या है फार्म भरने का प्रॉसेस?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक का बिहार का निवासी होना अनिवार्य है. इसके साथ-साथ आवेदक की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रेनिंग भी आवश्यक है. योजना का फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. उम्मीदवार को cmpratigya.bihar.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होगी. इसके बाद लॉगिन कर सभी विवरण भरकर दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

इस योजना के लिए आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक की आवश्यकता होगी.