menu-icon
India Daily
share--v1

इस शादी सीजन में देशभर में होंगी 35 लाख से अधिक शादियां, रिकॉर्ड 4.25 लाख करोड़ का होगा कारोबार

CAIT ने कहा कि इस साल अकेले दिल्ली में 3.5 लाख से अधिक शादियां होने की उम्मीद है, जिससे अकेले दिल्ली में लगभग 1 लाख करोड़ का कारोबार होने की संभावना है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
इस शादी सीजन में देशभर में होंगी 35 लाख से अधिक शादियां, रिकॉर्ड 4.25 लाख करोड़ का होगा कारोबार

Wedding Business: देश में अगले महीने से शादी सीजन शुरू हो जाएगा. रिटेलर्स और होलसेलर की एसोसिएशन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुमान के मुताबिक, इस साल शादी सीजन में 35 लाख शादियां हो सकती हैं और शादी सीजन में रिकॉर्ड 4.25 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हो सकता है.

CAIT ने कहा कि शादी सीजन में कमाई के लिए दिल्ली सहित देशभर के व्यापारी कमर कस रहे हैं और खुद को तैयार कर रहे हैं. शादी सीजन का पहला दौर 23 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा.

अकेले दिल्ली में 3.5 लाख शादियां होने की उम्मीद

CAIT ने कहा कि इस साल अकेले दिल्ली में 3.5 लाख से अधिक शादियां होने की उम्मीद है, जिससे अकेले दिल्ली में लगभग 1 लाख करोड़ का कारोबार होने की संभावना है.

एसोसिएशन ने कहा कि पिछले साल इसी समय में लगभग 32 लाख शादियां हुई थीं जिनपर करीब 3.75 लाख करोड़ रुपये का खर्चा हुआ था.

CAIT के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कैट की रिसर्च शाखा कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी के देशके 20 प्रमुख शहरों के ट्रेडर्स और सर्विस प्रोवाइडर के बीच किए गए एक सर्वे के आधार पर यह डेटा निकाला गया है.

देव उठान के बाद शुरू होती हैं शादियां

23 नवंबर को देव उठान के बाद शादी सीजन शुरू हो जाएगा. नवंबर में 23, 24, 27, 28 और 29 को जबकि दिसंबर में 3, 4, 7, 8,9 और 15 तारीख को शादियों की तारीख है. फिर एक महीने के बाद मिड जनवरी से फिर से शादियां शुरू हो जाएंगी और जुलाई तक चलेंगी. इस पूरे शादी सीजन में करीब 4.25 लाख करोड़ के खर्च का अनुमान है.

तगड़ी कमाई की आस में व्यापारी

खंडेलवाल ने बताया कि ज्यादातर सभी विवाहों में 20 प्रतिशत खर्च दूल्हा-दुल्हन पक्ष और शेष 80 प्रतिशत खर्च विवाह संपन्न कराने वाली अन्य तीसरी एजेंसियों को जाता है.

उन्होंने बताया कि शादी पर घरों में मरम्मत, रंगाई-पुताई का कारोबार बड़े स्तर पर होता है. इसके अलावा ज्वेलरी, कपड़े, फर्नीचर, जूते, ग्रीटिंग कार्ड, मेवे, मिठाइयां, फल, पूजा सामग्री, किराना, सजावट का सामना और गिफ्ट्स का कारोबार भी होता है. महामंत्री ने कहा कि शादी सीजन के लिए बैंक्वेट हॉल, लॉन, सामुदायिक केंद्र, सार्वजनिक पार्क, फार्म हाउस पूरी तरह से तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी गिरावट, मौका है खरीद लीजिए