LPG Cylinder Price: लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता को राहत मिली है. आज यानी 1 अप्रैल से एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कटौती करने की घोषणा की है. दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के रेट 30.50 रुपये आज से कम हो गए हैं. आईओसी के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर आज से अब 1764.50 रुपये का मिलेगा. वहीं कोलकाता में 32 रुपये सस्ता हुआ है.
एलपीजी सिलेंडर के रेट मुंबई में 31.50 रुपये और चेन्नई में 30.50 रुपये कम हुए हैं. नया रेट सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए लागू हुई है. घरेलू सिलेंडर के दाम में इस महीने कोई बदलाव नहीं हुआ है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर 840.5 रुपये में मिलेगा तो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1877.5 रुपये में. राजस्थान के जयपुर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 806.50 रुपये है. पटना में कॉमर्शियल सिलेंडर 2039 रुपये में और घरेलू सिलेंडर अपने पुराने रेट 901 रुपये में मिलेगा. गुरुग्राम में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कम होकर 1770 रुपये पर आ गए हैं. जबकि, घरेलू सिलेंडर की कीमत 811.50 रुपये पर स्थिर है.
आगरा में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आज 815.5 रुपये ही हैं, लेकिन अब कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट घटकर 1811.5 रुपये रह गए हैं. जयपुर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 806.50 रुपये है. पंजाब के लुधियाना में 19 किलो वाले सिलेंडर का दाम 1835.50 रुपये हैं. घरेलू सिलेंडर के रेट 829 रुपये है.
बता दें इससे पहले पिछले महीने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हुए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस (8 मार्च 2024) के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का ऐलान किया था.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!